The Lallantop

भारत-पाकिस्तान के फाइनल मैच में सबसे ज़्यादा दिल तोड़ने वाला ये पल था

ये वीडियो एक सबक है कि कैसे एक छोटी सी गलती आपसे एक ट्रॉफी छीन लेती है.

post-main-image
इंडिया वर्सेज़ पाकिस्तान. चैम्पियंस ट्रॉफी. फाइनल मैच. इंडिया ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने की सोची. इस मैच के बाद पाक कप्तान ने कहा कि वो टॉस जीतना नहीं चाहते थे. ऐसा इसलिए क्यूंकि पाकिस्तान जीत चुका था. जीतने के बाद हर किसी को ऐसा ही लगता है कि जो हुआ बढ़िया हुआ. वहीं इंडिया ने खूब सोच समझकर ये फ़ैसला लिया होगा लेकिन मैच के बाद यही सोच रहे होंगे कि ये किया तो क्यूं किया? खैर, अंत में हुआ यही कि इंडिया हार गया. पाकिस्तान सफ़ेद कोट पहने, अपने कंधे पर हरा-सफ़ेद झंडा डाले मैदान के चक्कर लगा रहा था. फैन्स खड़े होकर उनके लिए तालियां बजा रहे थे. पाकिस्तान ने जो जीत हासिल की वो एकतरफ़ा थी. बैटिंग में आते ही पाकिस्तान ने इंडिया को डॉमिनेट करना शुरू कर दिया. भुवनेश्वर के सिवा कोई भी बॉलर ऐसा नहीं दिखा जो अपने में रहकर खेल रहा हो. बॉलिंग की जैसे ही बात आती है, एक बॉल याद आती है जो इंडिया को हमेशा सालती रहेगी. जब-जब इस टूर्नामेंट की बात होगी, इस बॉल की बात होगी. क्यूंकि ये वो बॉल है जिसने उस बल्लेबाज को तब जीवित रखा जब वो आउट हो चुका था. बुमराह की गेंद. मैच का चौथा ओवर. आउट साइड ऑफ़  स्टम्प. गुड लेंथ गेंद. फखर ज़मान के बल्ले का किनारा लगा और गेंद धोनी के ग्लव्स में. इंडिया नाच उठा. लेकिन अम्पायर ने फखर को रोका और नो बॉल चेक करने के लिए थर्ड अम्पायर से संपर्क साधा. रीप्ले में मालूम चला कि बुमराह ने पैर आगे निकाल दिया था. नो बॉल थी. इसके बाद फखर ज़मान ने कहर ढाना शुरू कर दिया. जिस गेंद पर फखर को नो-बॉल के रूप में जीवनदान मिला था, उसके बाद उसने 98 गेंदें खेलीं और 111 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तान ने मुड़के नहीं देखा. बॉलिंग का नम्बर आया तो पाकिस्तान पूरे वक्त इंडिया पर हावी रहा. रोहित शर्मा पहले ही ओवर में चलते बने. इसके बाद कोई भी रुका नहीं. पंड्या ने रुकना चाहा तो उसे जडेजा ने नहीं रुकने दिया और रन आउट करवा दिया. बाकी जो हुआ, बताने की ज़रुरत नहीं हैं. हम और आप उससे उबरने की कोशिश कर ही रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मैच का बॉयकॉट करने वालों, ये वीडियो देख के 'बरनोल' लगा लेना हार के बाद एक कट्टर क्रिकेट फैन का विराट कोहली को खुला खत भारतीयों के क्रिकेट प्रेम की असली शक्ल बेहद बदसूरत है

बेटे के हाथों इज़्ज़त का जनाज़ा निकलवा कर कैसा लगता है सहवाग?

कभी फौज में जाने वाले फखर ने आज अकेले इंडिया को मुसीबत में डाल दिया है

क्रिकेट मैच के नाम पर झमाझम इल्लीगल काम चल्ला है फेसबुक-यूट्यूब पर