The Lallantop

अर्शदीप ने दो ओवर में ही एकतरफा कर दिया मैच, LSG के टॉप ऑर्डर पर अकेले पड़े भारी

LSG के ख‍िलाफ मैच में एक बार फिर अर्शदीप ने बता दिया कि क्यों वह PBKS के सबसे भरोसेमंद बॉलर हैं. उन्होंने 5 ओवर के भीतर 3 विकेट चटकाकर मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया.

post-main-image
PBKS के स्टार बॉलर अर्शदीप सिंह ने LSG के खि‍लाफ तीन विकेट चटकाए. (फोटो-PTI)

IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स (PBKS) की रिटेंशन लिस्ट क्या आपको याद है? अगर नहीं भी याद तो कोई बात नहीं. PBKS ने सिर्फ 2 प्लेयर्स को रिटेन किया था. एक थे प्रभसिमरन सिंह और दूसरे शशांक सिंह. इस लिस्ट को देख सबसे ज्यादा दुखी PBKS के फैन्स ही थे. क्योंकि वो ये भरोसा नहीं कर पा रहे थे कि टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रिटेन नहीं किया गया है.

हालांकि, PBKS ने ये काम योजना के तहत किया था. मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच (RTM) कर उन्होंने अर्शदीप को वापस टीम से जोड़कर इसे दर्शा दिया. अर्शदीप ने इस सीजन भी टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया है. LSG के ख‍िलाफ मैच में एक बार फिर अर्शदीप ने बता दिया कि क्यों वह इस टीम के सबसे भरोसेमंद बॉलर हैं. उन्होंने 5 ओवर के भीतर मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया.

अर्शदीप की कमाल बॉलिंग 

PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर अपने सबसे प्रमुख बॉलर से पावरप्ले में ही 3 ओवर निकलवा देते हैं. LSG के ख‍िलाफ भी ऐसा ही हुआ. बोर्ड पर 236 रन जड़ने के बाद PBKS को जरूरत थी LSG के टॉप ऑर्डर के विकेट की. PBKS के स्टार बॉलर ने शुरुआती 5 ओवर में ही LSG के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. तीसरे ओवर में उन्होंने पहले मिचेश मार्श और फिर एडेन मार्करम को चलता कर PBKS को शानदार शुरुआत दिलाई. वहीं, स्पेल के तीसरे ओवर में अर्शदीप ने निकोलस पूरन को भी फंसा लिया. अर्शदीप ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 16 रन दिए और 3 विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें: पराग छक्कों की बरसात करने वाले हैं, ऐसा दो साल पहले ही बता दिया था...अब पोस्ट गजब वायरल है

मैच में क्या हुआ

मैच की बात करें तो, अपने दूसरे होम ग्राउंड धर्मशाला में PBKS का ये पहला मैच था. पहले बैटिंग करते हुए PBKS ने 5 विकेट पर 236 रन बनाए. इस दौरान ओपनर प्रभसिमरन सिंह (91) ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 48 बॉल्स की पारी में 6 चौके और 7 छक्के जड़े. वहीं, चेज के दौरान आयुष बडोनी (74) और अब्दुल समद (45) ने मैच में जान फूंकने की कोशिश की. ल‍ेकिन, 20 ओवर में टीम 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी. PBKS ने ये मुकाबला 37 रनों से जीत लिया. PBKS को अपने अगले दो मुकाबले यहीं पर खेलने हैं.

वीडियो: PBKS के दोनों ओपनर्स ने KKR के बॉलरों की ऐसी कुटाई की, फैन्स बोले- 'गर्दा उड़ा दिया...'

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स