The Lallantop

'बीच मैच हमें लगा ये स्कोर... ' रोहित ने मैच के बाद बताया क्यों जीतना इतना आसान नहीं था?

Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की. उन्होंने माना पिच बैटिंग के लिए उतनी आसान नहीं थी. और क्या-क्या बोले इंडिया के कप्तान? फाइनल मैच की तैयारी पर भी रोहित ने अपडेट दिया है.

Advertisement
post-main-image
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद अपनी टीम की जमकर तारीफ की.(तस्वीर:PTI)

Champions Trophy 2025 के फाइनल में भारत ने अपनी धमाकेदार एंट्री कर ली है. टीम इंडिया ने नॉकआउट मुकाबले में बेजोड़ खेल दिखाने वाली ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 4 विकेट से हरा दिया. भारत के लिए विराट कोहली ने अहम मौके पर 84 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली की पारी इसलिए भी खास है क्योंकि पिच बैटिंग के लिए उतनी आसान नहीं थी और इसकी तस्दीक खुद कप्तान रोहित शर्मा ने की है.  

Advertisement

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद अपनी टीम की जमकर तारीफ की. उन्होंने माना पिच बैटिंग के लिए उतनी आसान नहीं थी. रोहित ने कहा,

“आखिरी गेंद फेंके जाने तक कुछ भी तय नहीं था. बीच मैच में हमें लगा कि यह एक पर्याप्त स्कोर है. यह ऐसी पिच थी जो आपको अपने शॉट खेलने की अनुमति नहीं देती है. हमने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. हम लक्ष्य का पीछा करते हुए शांत और संयमित थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच से थोड़ा बेहतर खेला.”

Advertisement

उन्होंने आगे कहा,

“मैं चाहता था छह गेंदबाजी विकल्प और साथ ही बल्लेबाजी में भी गहराई दिखे. टीम में बहुत सारे अनुभवी खिलाड़ी हैं. टीम को बनाने में शामिल सभी लोगों का योगदान है. उन्होंने कई सालों तक यह भूमिका निभाई है. हम बैटिंग के वक्त संयमित होकर खेल रहे थे. पारी के अंत में हार्दिक के शॉट महत्वपूर्ण साबित हुए.”

टी20 वर्ल्डकप विजेता टीम के कप्तान रोहित ने कहा,

Advertisement

“फाइनल मुकाबले में आप उम्मीद करते हैं कि सभी खिलाड़ी फॉर्म में हो. सभी खिलाड़ियों ने अपना प्रभाव छोड़ा और इससे काफी आत्मविश्वास मिला. रोहित ने कहा कि यह बहुत हाई प्रेशर टूर्नामेंट है और इसमें कुछ समय का ब्रेक मिलना और फिर फाइनल के बारे में सोचना काफी सुखद होता है.”

यह भी पढ़ें:रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप फाइनल वाली गलती की, लेकिन इस बार गेंद हेड के पास नहीं गई!

मैच में क्या-क्या हुआ?

बात अगर मैच की करें तो रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार गए. उन्होंने लगातार 11वें वनडे मैच में टॉस हारने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर दुबई की पिच पर पहले बैटिंग चुनी. टीम ने कप्तान स्टिवन स्मिथ और एलेक्स केरी की पारियों की मदद से 264 रनों का स्कोर खड़ा किया. स्मिथ ने 73 रनों की पारी खेली, वहीं एलेक्स ने 61 रनों का योगदान दिया.

265 रनों का लक्ष्य पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दी. लेकिन 50 रन से कम के स्कोर पर भारत के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए. शुरुआती झटकों के बाद तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने 111 गेंद में 91 रन जोड़ डाले. इसके बाद चौथे विकेट के लिए विराट ने अक्षर के साथ 44 रनों की साझेदारी की. पांचवें विकेट के लिए कोहली और राहुल ने 46 गेंद में 47 रन जोड़े.

विराट कोहली ने शानदार 84 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 45, केएल राहुल ने 42, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या ने 28-28 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस और एडम जैंपा ने दो-दो विकेट लिए. शानदार पारी के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ दी मैच मिला.

वीडियो: Ind vs SA T20: Suryakumar Yadav ने ऐसा क्या किया जो Tilak Verma ने शतक जड़ दिया?

Advertisement