The Lallantop
Advertisement

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप फाइनल वाली गलती की, लेकिन इस बार गेंद हेड के पास नहीं गई!

Rohit Sharma का एक ड्रॉप कैच तो ICC वर्ल्ड कप के फाइनल की याद दिला गया. इस बार बस फील्डर और बॉलर अलग थे.

Advertisement
Champions Trophy 2025 Rohit Sharma dropped twice vs australia in semifinals
रोहित ने 28 रनोें की पारी खेली. (फोटो- AP)
pic
प्रशांत सिंह
4 मार्च 2025 (Updated: 4 मार्च 2025, 08:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा. Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल मैच में रोहित को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरुआत में ही जीवनदान दे दिए ( Rohit Sharma dropped twice ). एक नहीं, दो-दो. रोहित का एक ड्रॉप कैच तो ICC वर्ल्ड कप के फाइनल की याद दिला गया. इस बार बस फील्डर और बॉलर अलग थे.

265 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दो ओवर में 15 रन बना लिए थे. दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर रोहित ने नाथन एलिस को पुल शॉट में छक्का लगाया. अगली बॉल पर रोहित ने पॉइंट पर शॉट खेला. बॉल सीधे वहां खड़े कॉनॉली के हाथ में गई. लेकिन वो उसपर कंट्रोल नहीं कर पाए. कॉनॉली ने कैच ड्रॉप कर दिया. रोहित इस वक्त 13 रन पर थे.

कैच ड्रॉप की कहानी यहीं नहीं खत्म हुई. तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित का एक और कैच गिरा. इस बार तो ये शॉट ICC वर्ल्ड कप के फाइनल में उनके विकेट की याद दिला गया. रोहित ने हूबहू वैसा ही शॉट खेला. आगे निकलकर. बॉल हवा में गई. मिड ऑफ पर खड़े मार्नस लाबुशेन ने 25 मीटर की दौड़ लगाई. लेकिन वो बॉल पकड़ ना सके. रोहित का एक और कैच ड्रॉप हो गया. इस वक्त रोहित 15 रन पर थे.

हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को रोहित का विकेट भी मिला. पारी के 8वें ओवर में कॉनॉली ने उन्हें LBW आउट कर दिया. रोहित ने 28 रनोें की पारी खेली. इससे पहले पारी के पांचवें ओवर की आखिरी बॉल पर ओपनर शुभमन गिल प्लेड ऑन हो गए थे. गिल ने 8 रन बनाए.

स्टीव स्मिथ को भी जीवनदान मिला था

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पारी के 14वें ओवर में स्टीव स्मिथ को बड़ा जीवनदान मिला था. अक्षर पटेल वो ओवर करा रहे थे. ओवर की आखिरी बॉल ने स्मिथ के बल्ले का एज लिया. और बॉल धीरे-धीरे रोल करके स्टंप की तरफ गई. बॉल स्टंप के निचले हिस्से पर लगी भी, लेकिन बेल्स नहीं गिरी. स्मिथ इस वक्त मात्र 23 रन पर थे.

मैच में टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 49 ओवर तीन गेंदों में 264 रन पर ऑलआउट हो गई. स्मिथ के अलावा एलेक्स कैरी ने 61 और लाबुशेन ने 29 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वरुण चक्रवर्ती और जडेजा ने 2-2 विकेट लिए. अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या के नाम 1-1 विकेट रहा.

वीडियो: रोहित शर्मा को मोटा बताने पर कांग्रेस प्रवक्ता की सफाई, 'लोकतंत्र में यह बोलने का अधिकार'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement