मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह. ये दो ऐसे नाम हैं जो इंग्लैंड की टीम और उनके फैंस को सपने में भी याद आएंगे. इन दो खिलाड़ियों ने लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड के मंसूबों पर पानी फेर दिया. इनकी बैटिंग और फिर बोलिंग के दम पर टीम इंडिया ने लॉर्ड्स टेस्ट को 151 रन से जीत लिया. शमी और बुमराह ने बल्लेबाज़ी का ऐसा जौहर दिखाया कि सचिन-सहवाग और लक्ष्मण जैसे दिग्गज भी इनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए. शमी और बुमराह ने सबकी उम्मीदों के खिलाफ जाकर नौवें विकेट के लिए 89 रन जोड़े. और उनकी ये बैटिंग देख सचिन, सहवाग खुद को रोक नहीं पाए. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया,
'इस पारी को महत्वपूर्ण कहना कम होगा. इसने तो पूरा मैच ही पलट दिया. वेल डन मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह'
सहवाग तो तारीफ करने के मामले में नेक्स्ट लेवल पर ही चले गए. उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन्स में बनाई 371 रनों की पार्टनरशिप की फोटो में लक्ष्मण और द्रविड़ के चेहरे पर शमी और बुमराह का चेहरा लगाकर ट्वीट किया,
'मौज कर दी शमी और बुमराह. तालियां बजती रहनी चाहिए. '
जबकि लक्ष्मण ने ट्वीट किया,
'वाह! मजा आ गया. शमी और बुमराह ने क्या शानदार पार्टनरशिप की है. उनके पास भले ही बेस्ट टेक्नीक ना हो, पर एक्सपीरियंस से मैं ये कह सकता हूं कि गेंदबाज़ों के पास ज्यादा जिगरा होता है. मैच के इम्पॉर्टेन्ट स्टेज पर ईशांत, शमी और बुमराह ने यही साबित किया.'
बता दें कि शमी और बुमराह ने सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया. दोनों ने आते ही अपने पहले-पहले ओवर में एक-एक विकेट भी चटका दी. और महज एक रन के स्कोर पर इग्लैंड को दो बड़े झटके दे डाले. इंग्लैंड की दूसरी पारी में बुमराह ने तीन और शमी ने एक विकेट निकाला.