The Lallantop

न बुमराह, न गिल, अश्विन ने भारतीय टीम की कप्तानी के लिए 'वाइल्ड कार्ड एंट्री' की सलाह दी है

Ravichandran Ashwin ने कप्तानी के लिए एक Wild Card Entry का सुझाव दिया है. उनका मानना है कि टीम किसी युवा प्लेयर को कप्तान बनाना चाहती है तो उसे पहले किसी अनुभवी खिलाड़ी के नेतृत्व में दो साल तक तैयार करना चाहिए. और फिर उसे पूरी जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए.

Advertisement
post-main-image
अश्विन ने टेस्ट टीम की कैप्टेंसी के लिए एक चौंकाने वाला नाम बताया है. (इंडिया टुडे)

रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट से रिटायर हो गए हैं. उनके रिटायरमेंट के बाद अब सिलेक्टर्स की सबसे बड़ी सिरदर्दी भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान चुनने की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल अगले कप्तान होंगे. वहीं जसप्रीत बुमराह भी इस रेस में हैं. इस बीच कप्तानी के लिए एक और दावेदार की एंट्री हो गई है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने कप्तानी के लिए एक 'वाइल्ड कार्ड एंट्री' का सुझाव दिया है.

Advertisement

अपने यूट्यूब शो ‘ऐश की बात’ में कप्तानी पर बात करते हुए अश्विन ने कहा, 

हर कोई गिल की बात कर रहा है, जसप्रीत बुमराह भी एक बडे़ विकल्प के तौर पर हैं. लेकिन हम रवींद्र जडेजा को क्यों भूल जाते हैं?

Advertisement

अश्विन ने कहा कि जडेजा टीम के सबसे अनुभवी प्लेयर हैं. उनको अगले दो सालों के लिए कप्तान बनाए जाने पर विचार किया जा सकता है. उनका मानना है,

 अगर टीम किसी युवा प्लेयर को कप्तान बनाना चाहती है तो उसे पहले किसी अनुभवी खिलाड़ी के नेतृत्व में दो साल तक तैयार करना चाहिए. और फिर उसे पूरी जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए. आपको लगेगा कि मैं वाइल्ड कार्ड फेंक रहा हूं लेकिन जडेजा आपके लिए ये काम कर सकते हैं.

रवि अश्विन ने शुभमन गिल जैसे युवा प्लेयर को उपकप्तान बनाने का सुझाव दिया है. ताकि उनको टीम की लीडरशिप का अनुभव मिल सके. अश्विन ने बोर्ड और सिलेक्टर्स को कप्तान चुनने के लिए एक सुझाव भी दिया है. उन्होंने कहा, 

Advertisement

क्यों ने हम कप्तानी के 3-4 दावेदारों को बुलाकर उनसे एक प्रेजेंटेशन करवाएं. इसमें वो विस्तार से टीम के लिए अपने विजन शेयर करें. ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में ऐसा होता है, तो फिर भारत में क्यों नहीं हो सकता?

ये भी पढ़ें - विराट को मिलने वाली थी कप्तानी, अचानक ऐसा क्या हुआ कि उन्हें रिटायरमेंट लेना पड़ा?

जडेजा टीम के सबसे अनुभवी प्लेयर

रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद अब रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के सबसे अनुभवी प्लेयर हैं. जडेजा ने साल 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक खेले 80 टेस्ट मैच में 3,370 रन बनाए हैं. और 323 विकेट झटके हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा.

वीडियो: रवींद्र जडेजा ने मैच पलटा लेकिन उसके पीछे एम एस धोनी का मास्टरमाइंड है!

Advertisement