The Lallantop

Asia Cup: अफगानिस्तान ने हांगकांग को 100 रन भी नहीं बनाने दिए, 94 रनों से दी मात

अफगानिस्तान ने एशिया कप में जीत के साथ शुरुआत की है. टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से मात दी. ये दोनों टीमें पूल बी का हिस्सा हैं.

Advertisement
post-main-image
अफगानिस्तान ने बड़ी जीत से की टूर्नामेंट की शुरुआत. (Photo-PTI)

एशिया कप 2025 के पहले मैच में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से मात दे दी. अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सेदिकुल्लाह अटल और अजमातुल्लाह की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 188 रन बनाए. जवाब में हांगकांग की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 94 रन ही बना सकी. पूल बी के इस मैच के बाद अफगानिस्तान पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सिर्फ 2 खिलाड़ियों ने छुआ दहाई का आंकड़ा
188 के लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की ओर से केवल दो ही खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छू सके. बाबर हयात ने 39 और यासिम मुर्तजा ने 16 रन बनाए. पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर फजलहक फारुकी ने अंशुमन रथ को पवेलियन भेजा जो खाता भी नहीं खोल पाए थे. वहीं जीशान अली भी केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अफगानिस्तान के विकेट्स गिरने का सिलसिला चलता रहा. निखत खान बिना खाता खोले रनआउट हुए. कलहान चालू ने 4, किंचित शाह, एजास खान और एहसान खान ने 6 रन बनाए.

अफगानिस्तान ने बनाए थे 188 रन 
इससे पहले अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 188 रन बनाए थे. अफगानिस्तान के लिए सेदिकुल्लाह अटल ने अपने करियर की बेस्ट पारी खेली. उन्होंने 52 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए. वहीं अजमतुल्लाह उमरजई ने आखिर के ओवर्स में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की ओर से सबसे तेज 20 गेंदों में फिफ्टी लगाई. उन्होंने 21 गेंद में पांच छक्कों और दो चौकों से 53 रन बनाए.

Advertisement

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सेदिकुल्लाह को चार रन के स्कोर पर जीवनदान मिला. आयुष शुक्ला की गेंद पर हांगकांग के कप्तान यासिम मुर्तजा ने स्लिप में उनका कैच ड्रॉप कर दिया. सेदिकुल्लाह ने फिर इसी ओवर में तीन चौके लगाए.

रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी शुक्ला के अगले ओवर में छक्का जड़ा. लेकिन अगली ही गेंद पर मिड ऑफ पर निजाकत खान को कैच दे बैठे. इब्राहिम जादरान भी सिर्फ एक रन बनाने के बाद अतीक इकबाल की गेंद पर विकेटकीपर जीशान अली को कैच दे बैठे. अफगानिस्तान ने पॉवर प्ले में दो विकेट पर 41 रन बनाए.

हांगकांग के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने में परेशानी हुई. ऑफ स्पिनर किंचित शाह ने अपनी पहली ही गेंद पर नबी को आउट करके सेदिकुल्लाह के साथ उनकी 51 रन की साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद गुलबदिन नायब शाह की ही गेंद पर कप्तान मुर्तजा को कैच दे बैठे. 

Advertisement

अफगानिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 95 रन हो गया. 14वें ओवर में टीम के 100 रन पूरे हुए. सेदिकुल्लाह ने शाह की गेंद पर दो रन के साथ 41 गेंद में अपना तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया.

उमरजई ने 19वें ओवर में शुक्ला की गेंद पर लगातार तीन छक्के और एक चौके से अफगानिस्तान की ओर से सबसे तेज 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगली गेंद पर ऐजाज को कैच दे बैठे.

वीडियो: दिनेश कार्तिक ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कही बड़ी बात, स्ट्रगल के दिनों को किया याद

Advertisement