The Lallantop

हार्दिक पंड्या की घड़ी खरीदने में 8 एशिया कप 'खर्च' हो जाएंगे!

Team India के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya सिर्फ अपनी बैटिंग से ही नहीं, बल्कि अपने स्टाइल से भी धमाल मचाते हैं. Asia Cup 2025 से पहले, अब उनकी एक घड़ी ने माहौल बना दिया है.

Advertisement
post-main-image
हार्दिक पंड्या ने जो घड़ी पहनी है, उसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. (फोटो-AFP)

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दि‍क पंड्या (Hardik Pandya) सिर्फ अपनी बैटिंग से ही नहीं, बल्कि अपने स्टाइल से भी धमाल मचाते हैं. बाल, टैटू, डायमंड की ईयर रिंग पंड्या का हर अंदाज़ जबरदस्त होता है. एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले, अब उनकी एक घड़ी ने माहौल बना दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल, टीम इंडिया को एश‍िया कप में अपना अभ‍ियान 10 सितंबर को यूएई के ख‍िलाफ शुरू करना है. इस मुकाबले से पहले, टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का एक फोटो सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रहा है. कारण है इस फोटो में दिख रही हार्द‍िक पंड्या की घड़ी, जो वो प्रैक्टिस के दौरान पहने हुए हैं. पंड्या की इस घड़ी ने यूं ही नहीं सबको आकर्ष‍ित कर लिया है. ये घड़ी इतनी ख़ास है कि अगर आप जानेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घड़ी रिचर्ड मिल आरएम 27-04 (Richard Mille RM 27-04) है, जो एक लिमिटेड एडिशन घड़ी है. यानी ऐसी घड़ियां गिनी-चुनी ही बनती हैं.

असली 'माजरा' इसकी कीमत का है. कंपनी ने इसकी ऑफिशियल कीमत तो बताई नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के हवाले से जो आंकड़े आ रहे हैं, वो होश उड़ाने वाले हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, इसकी कीमत 20 करोड़ रुपये के आसपास है, वहीं एक इंस्टाग्राम हैंडल ‘Watchspotter’ ने इसकी कीमत 15 करोड़ रुपये बताई है. यानी अगर ये घड़ी 20 करोड़ की है, तो ये एशिया कप की पूरी प्राइज़ मनी (2.6 करोड़ रुपये) से लगभग आठ गुना ज़्यादा है!

Advertisement

ये भी पढ़ें : 'धोनी ने गिरगिट बना दिया था', कार्तिक ने माही को लेकर ऐसा क्यों कहा?

पंड्या हैं टीम के सबसे भरोसेमंद प्लेयर

हार्दि‍क पंड्या भले ही अभी अपने फैशन चॉइस के लिए चर्चा में हों, लेकिन वो टीम के सबसे भरोसेमंद प्लेयर्स में से एक हैं. इस बार एशिया कप में भी उनसे खूब उम्मीदें हैं.

आंकड़ों की बात करें तो, 31 साल के पंड्या ने अब तक 114 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 141.67 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 1,812 रन बनाए हैं. उन्हें 2,000 रन का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 188 रन और चाहिए. एशिया कप उनके लिए ये मुकाम हासिल करने का बढ़िया मौका है. बॉलिंग में भी पंड्या का प्रदर्शन कमाल का है. उनके नाम 94 टी20 इंटरनेशनल विकेट हैं. उन्हें 100 विकेट पूरे करने के लिए बस 6 और विकेट की ज़रूरत है.

Advertisement

टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, और सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. भारत का आखिरी लीग मैच 19 सितंबर को यूएई से है. इसके बाद 20 सितंबर से सुपर-4 स्टेज शुरू होगा. 

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: हार्दिक ने IPL से निकलवाया? चैपल ने किसका करियर बर्बाद किया? इरफान पठान ने सब बताया

Advertisement