The Lallantop

IPL ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा, अब SA20 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने Dewald Brevis

SA20 लीग के ऑक्शन में IPL और ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने वाले 22 साल के डेवाल्ड ब्रेविस को खरीदने के लिए सभी टीमों ने दिलचस्पी दिखाई.

Advertisement
post-main-image
डेवाल्ड ब्रेविस ने IPL में अच्छा प्रदर्शन किया था. (Photo-PTI)

IPL 2025 में धमाल मचाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) साउथ अफ्रीका की SA20 लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. नौ सितंबर को हुए ऑक्शन में प्रेटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) ने उन्हें 9 लाख 42 हजार डॉलर यानी 8.3 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. ऑक्शन में जोबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) ने सबसे पहले उन पर बोली लगाई. एमआई केपटाउन (MI Cape Town) और पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) ने भी कुछ समय के लिए उनके लिए बिडिंग की, लेकिन बाद में वो पीछे हट गए. आखिर में प्रेटोरिया कैपिटल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच बीडिंग वॉर हुई, जिसमें अंत में कैपिटल्स ने बाजी मार ली.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
IPL में छा गए थे ब्रेविस

ब्रेविस को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. हालांकि, बाद में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरजपनीत सिंह के चोटिल होने के बाद उन्हें अपने साथ जोड़ लिया था. इसके लिए चेन्नई ने 2 करोड़ 20 लाख रुपये चुकाए थे. ब्रेविस ने टीम के लिए 6 मैच खेले और 225 रन बनाए थे.

हाल ही में साउथ अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी ब्रेविस ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर पर 22 गेंदों में अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया था. उन्होंने सीरीज के तीन मैचों में 90 के औसत से 180 रन बनाए थे. 

Advertisement

ब्रेविस ने SA20 के पिछले सीजन में 48.5 के औसत से 291 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने MI केप टाउन को अपना पहला SA20 खिताब जिताने में भी अहम भूमिका निभाई थी. ब्रेविस को अब इसी का इनाम मिला है.

सौरव गांगुली ने जमकर की तारीफ

प्रेटोरिया के हेड कोच सौरव गांगुली ने ब्रेविस की जमकर तारीफ की है. उन्होंने इस संभावना से भी इनकार नहीं किया कि आने वाले समय में ब्रेविस इस टीम के कप्तान भी बन सकते हैं. उन्होंने कहा,

Advertisement

हम बहुत खुश हैं. मुझे लगता है कि वह एक बहुत अच्छा खिलाड़ी हैं. जाहिर है, 8 करोड़ इसे देखने का एक अलग नज़रिया है, लेकिन हमारी पिच, हमारे मैदान, प्रेटोरिया की गुणवत्ता के लिहाज़ से, मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमने अभी तक उन्हें कप्तान बनाने के बारे में नहीं सोचा है. वह एक ज़बरदस्त टैलेंट हैं. पिछले डेढ़ साल में उनका खेल वाकई बहुत निखर गया है. जैसा कि आपने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखा.

एडन मार्करम पर भी बरसे करोड़ों रुपये

ब्रेविस के अलावा साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज और टी-20 कप्तान एडन मार्करम भी ऑक्शन में छाए रहे. डरबन सुपर जायंट्स ने उन्हें 7 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा. मार्करम पहले सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए दो बार SA20 खिताब जीत चुके हैं. ऐसे में जब उन्होंने ऑक्शन में एंट्री करने का फैसला किया था तो सभी लोग हैरान थे. ब्रेविस के अलावा प्रेटोरिया कैपिटल्स ने वनडे के नंबर-1 गेंदबाज केशव महाराज को भी अपने साथ जोड़ा. क्विंटन डी कॉक के लिए भी ऑक्शन में टीमों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिली और अंत में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने उन्हें अपने साथ जोड़ा. 

9 सितंबर को हुई इस नीलामी में 500 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए, जिनमें 300 दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर रहे. इस बार नीलामी के लिए 800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा है. इनमें से 541 प्लेयर्स को अंतिम सूची में शामिल किया गया था.

वीडियो: क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स पर लगाया मानसिक रूप से प्रताड़‍ित करने का आरोप

Advertisement