एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया (Team India) को अपना अभियान यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को शुरू करना है. इस टूर्नामेंट से पहले, टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने कुछ अहम बातें कही हैं, जो टीम के लिए काफी मायने रखती हैं. अरुण का मानना है कि टूर्नामेंट के दौरान अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की लय और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का लगातार खेलना टीम के लिए बहुत अहम होगा.
एशिया कप में अर्शदीप-बुमराह को लेकर टीम इंडिया को गुरुमंत्र
Asia Cup 2025 से पहले Team India के पूर्व बॉलिंग कोच Bharat Arun ने कुछ अहम बातें कही हैं, जो टीम के लिए काफी मायने रखती हैं. टीम इंडिया को अपना अभियान यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को शुरू करना है.


पूर्व कोच भरत अरुण ने एक इंटरव्यू में कहा,
अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड में अभ्यास सत्र में खूब बॉलिंग की थी, लेकिन कॉम्पेटेटिव मैच खेलने के मामले में वह थोड़े पीछे हैं.
हालांकि, अर्शदीप ने पिछले महीने दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के लिए एक मैच खेला था. अरुण का मानना है कि मैच खेलने से ही असली लय आती है. उन्होंने आगे कहा,
बुमराह को आराम की जरूरत नहींअर्शदीप के लिए यह एक बड़ी चुनौती है कि वह कितनी जल्दी अपनी लय हासिल करते हैं. यह बहुत-बहुत ज़रूरी होगा.
वहीं, जसप्रीत बुमराह को लेकर अरुण का मानना है कि उन्हें आराम करने की ज़रूरत नहीं है. एशिया कप के फॉर्मेट को देखते हुए, तीन हफ्ते में 6 टी20 मैच खेलना बुमराह के लिए कोई बड़ी बात नहीं है. अरुण ने कहा,
मैं जसप्रीत को खेलते हुए देखना पसंद करूंगा. मुझे लगता है कि उन्हें सभी मैच खेलने चाहिए. मुझे नहीं लगता कि इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट को देखते हुए उन्हें आराम की ज़रूरत होगी.
ये भी पढ़ें : 'मैं डिप्रेशन में जा रहा था', क्रिस गेल ने प्रीति जिंटा की टीम पर बड़ा आरोप लगा दिया!
राणा-कुलदीप की भी तारीफ कीअरुण IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कोच रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने हर्षित राणा का मार्गदर्शन किया है. वह उनकी बॉलिंग से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा,
हर्षित एक प्रतिभाशाली बॉलर हैं. वो स्लो बॉल्स और यॉर्कर का अच्छा इस्तेमाल करते हैं. साथ ही नई गेंद को स्विंग भी करा सकते हैं. हालांकि, उनके लिए सबसे जरूरी है कि वो अपनी निरंतरता बनाए रखें.
वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्लेइंग XI में जगह नहीं बना पाने वाले कुलदीप यादव के बारे में अरुण ने कहा कि वह एशिया कप में अपनी छाप छोड़ेंगे. उन्होंने कहा,
तीनों स्पिनर्स को खिलाने के पक्ष में अरुणकुलदीप यादव एक गेंदबाज के तौर पर बहुत बेहतर हो गए हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि वह इंग्लैंड में नहीं खेल पाए.
भारतीय टीम के पास कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती के रूप में तीन शानदार स्पिनर हैं. अरुण का मानना है कि इन तीनों को एक साथ प्लेइंग XI में शामिल करना एक अच्छा विचार हो सकता है. उन्होंने कहा,
वरुण टी-20 के एक शानदार बॉलर हैं. कुलदीप यादव भी कुछ ऐसे ही हैं. अक्षर पटेल बॉलिंग के साथ बैट से भी बहुत योगदान दे सकते हैं. मेरे मुताबिक, तीनों स्पिनरों के साथ खेलना एक अच्छा विचार होगा. इनमें से हर एक के पास एक अलग खासियत है.
अब देखना यह होगा कि टीम इंडिया एशिया कप में इन चुनौतियों से कैसे निपटती है. दुबई की परिस्थितियों को देखकर यह पूरी संभावना है कि अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह में से कोई एक ही सारे मैच खेले. चैंपियंस ट्रॉफी की तरह एशिया कप में भी स्पिनर्स अहम साबित हो सकते हैं.
वीडियो: हमास को ट्रंप का अल्टीमेटम मिला तो अयातुल्लाह ने मुस्लिम देशों को क्या नसीहत दे दी?