मिडिल-ऑर्डर के बैटर सरफराज़ ख़ान (Sarfaraz Khan) टीम में वापसी के लिए जी-जान से मेहनत कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बावजूद, सरफराज़ को भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पा रही है. उनके वज़न और फ़िटनेस को लेकर उठने वाले सवालों को ही इसकी वजह माना जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरफराज़ ने हाल ही में अपना 17 किलो वज़न कम किया है. ये एक तरह से बीसीसीआई (BCCI) को उनका मैसेज था कि वो टीम में जगह बनाने के लिए कितनी भी मेहनत करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, वेस्टइंडीज़ के लीजेंड क्रिस गेल (Chris Gayle) सरफराज़ के सपोर्ट में हैं. उनका मानना है कि सरफराज़ को टीम में जगह ज़रूर मिलनी चाहिए. इसके लिए उन्हें अपना वजन कम करने की भी ज़रूरत नहीं थी.
'सरफराज टेस्ट टीम में होने चाहिए', टीम इंडिया के सेलेक्टर्स पर भड़के गेल!
Sarfaraz Khan टीम इंडिया में वापसी के लिए जी-जान से मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने 17 किलोग्राम वज़न भी कम किया है. इसी बीच वेस्टइंडीज के दिग्गज Chris Gayle सरफराज़ के सपोर्ट में आ गए हैं.


शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर बात करते हुए गेल ने कहा कि सरफराज़ को टीम में लेना चाहिए, फिर चाहे उनका वज़न ज़्यादा हो या कम. गेल ने कहा,
उन्हें टेस्ट टीम में होना चाहिए. कम से कम टेस्ट स्क्वॉड में तो होना ही चाहिए. न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ घर में शतक लगाया, फिर भी स्क्वॉड में नहीं हैं.
गेल ने आगे कहा,
मैंने कुछ दिन पहले एक पोस्ट देखी थी. उन्होंने वज़न कम किया. वज़न में कुछ भी ग़लत नहीं था. वो बिल्कुल ठीक थे. वो तब भी रन बना रहे थे.
ये भी पढ़ें : 'मैं डिप्रेशन में जा रहा था', क्रिस गेल ने प्रीति जिंटा की टीम पर बड़ा आरोप लगा दिया!
गेल ने सरफराज़ के तिहरे शतकों का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा,
अंतिम बार ऑस्ट्रेलिया में टीम में थे सरफराज़इस प्लेयर ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी लगाई हैं. अगर सेलेक्टर्स उनके ख़िलाफ़ वज़न का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ये दुखद है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्हें 100% स्क्वॉड का हिस्सा होना चाहिए. मतलब, भारत में बहुत टैलेंट है, लेकिन इस बंदे को एक मौका तो दो.
सरफराज़ ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में जगह बनाई थी, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. अभ्यास मैच में उन्हें मौका मिला, लेकिन वो ज़्यादातर बैटर्स की तरह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था, जिस पर कई लोगों ने सवाल उठाए थे. इसकी सबसे बड़ी वजह ये थी कि इंडिया ए के लिए खेलते हुए सरफराज़ ने शानदार बैटिंग की थी.
इंग्लैंड सीरीज़ के बाद भी हाल ही में सरफराज़ ने घरेलू क्रिकेट में फिर अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत की अगली टेस्ट सीरीज़ 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ घर में है. अभी ये साफ़ नहीं है कि सरफराज़ को इस सीरीज़ के लिए चुना जाएगा या नहीं. लेकिन, लगातार शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने मैनेजमेंट से लेकर सेलेक्टर्स तक अपनी मजबूत दावेदारी ज़रूर पेश कर दी है.
वीडियो: सरफराज खान ने इंटरा स्क्वाड मैच में जड़ा शतक, सेलेक्टर्स को और क्या चाहिए?