भारतीय महिला हॉकी टीम (Women's Hockey Team) ने एशिया कप 2025 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सुपर 4 में धमाकेदार एंट्री मार ली है. टीम ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में सिंगापुर को 12-0 के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट में अपनी बादशाहत साबित की. इस जीत में नवनीत कौर (14’, 20’, 28’) और मुमताज खान (2’, 32’, 39’) का प्रदर्शन बेहद खास रहा, दोनों ने अपनी-अपनी हैट्रिक लगाकर जीत की नींव रखी.
एशिया कप हॉकी में पुरुषों के बाद महिलाओं का भी कमाल, सिंगापुर को दर्जनभर गोल से रौंदा
भारतीय महिला हॉकी टीम ने Women's Asia Cup 2025 में Singapore को 12-0 से हराया. Navneet Kaur और Mumtaz Khan ने हैट्रिक लगाई. इस जीत से भारत ने अपने पूल बी में टॉप स्थान हासिल किया.


मैच की शुरुआत से ही भारत का दबदबा देखने को मिला. मुमताज खान ने दूसरे ही मिनट में शानदार रिवर्स स्टिक शॉट से टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद गोलों की बारिश शुरू हो गई. नेहा ने 11वें, लालरेम्सियामी ने 13वें और नवनीत ने 14वें मिनट में गोल कर पहले क्वार्टर में ही स्कोर 4-0 कर दिया.
दूसरे क्वार्टर में भी भारत की आक्रामकता जारी रही. नवनीत ने 20वें और 28वें मिनट में लगातार दो और गोल दागकर अपनी हैट्रिक पूरी की. उदिता ने 29वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से गोल किया. हाफ टाइम तक भारत 7-0 से आगे था.
तीसरे क्वार्टर में भी भारतीय खिलाड़ियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. मुमताज खान ने 32वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया. नेहा ने 38वें मिनट में एक और गोल कर टीम की बढ़त को 9-0 तक पहुंचाया. मुमताज ने 39वें मिनट में अपनी हैट्रिक पूरी की. इसके बाद शर्मिला देवी ने 45वें मिनट में गोल कर स्कोर 11-0 कर दिया.
चौथे और आखिरी क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने अपने खेल के स्तर को बनाए रखा. रुतुजा पिसल ने 53वें मिनट में गोल कर स्कोर को 12-0 तक पहुंचाया. सिंगापुर ने वापसी की कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंस ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया. इस शानदार जीत के साथ भारतीय महिला हॉकी टीम ने सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब उनका अगला मुकाबला 10 सितंबर को पूल ए की दूसरे नंबर की टीम से होगा.
ये भी पढ़ें : कप्तानी के बाद गिर गया सूर्यकुमार का फॉर्म? दिग्गज खिलाड़ी को सता रही चिंता
टूर्नामेंट में अब तक का प्रदर्शनइससे पहले, विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज़ भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने पहले मैच में थाईलैंड को 11-0 से हराया था. इसके बाद उसने गत चैंपियन जापान के खिलाफ पिछले सप्ताह 2-2 से मुकाबला ड्रॉ खेला था. सिंगापुर की टीम विश्व रैंकिंग में 34वें स्थान पर काबिज़ है.
बता दें कि महिला एशिया कप में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया है. दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर चार चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी. सुपर-4 चरण की शीर्ष दो टीमें फाइनल में क्वालीफाई करेंगी. 14 सितंबर को टूर्नामेंट का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. एशिया कप की विजेता टीम 2026 महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी, जिसका आयोजन बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होगा.
हाल ही में राजगीर में हुए पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष टीम ने जीत दर्ज कर 2026 पुरुष विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब महिला टीम से भी यही उम्मीद है.
वीडियो: एशिया कप से पहले संजू सैमसन को मिला सुनील गावस्कर का साथ, जानें क्या कहा?