The Lallantop

उपराष्ट्रपति चुनाव में 'INDIA' से खेल गए विपक्षी सांसद? किसने की क्रॉस वोटिंग?

Vice President Election Cross Voting: शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के सांसद नरेश महास्के ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के कुछ विपक्षी सांसदों ने NDA उम्मीदवार को वोट दिया. एक BJP सांसद ने भी दावा किया कि विपक्षी सांसदों ने पार्टी लाइन से हटकर वोट दिया.

Advertisement
post-main-image
NDA के सीपी राधाकृष्णन (बाएं) ने INDIA ब्लॉक के जस्टिस (रिटायर्ड) बी सुदर्शन रेड्डी (दाएं) को उपराष्ट्रपति चुनाव में हराया. (India Today)
author-image
मौसमी सिंह

महाराष्ट्र के गवर्नर और सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की. मंगलवार, 9 सितंबर को हुए चुनाव में उन्होंने 752 वैध वोटों में से 452 वोट हासिल किए. वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को केवल 300 वोट मिले.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

राधाकृष्णन की जीत तो पहले ही तय थी क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों की संख्या काफी ज्यादा है. BJP और उसके सहयोगी दलों (NDA) के पास लोकसभा और राज्यसभा में 427 सांसद हैं, जो बहुमत से काफी ज्यादा हैं. इसके अलावा, उम्मीद लगाई जा रही है कि आंध्र प्रदेश की YSR कांग्रेस पार्टी के 11 वोट भी राधाकृष्णन को मिले होंगे.

क्रॉस वोटिंग पर सवाल

Advertisement

ऐसे में राधाकृष्णन को 538 वोट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन मिले 452 वोट. इनमें से 14 एक्स्ट्रा वोटों ने सवाल खड़े किए हैं. यह दावा किया जा रहा है कि विपक्षी दलों के कुछ सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की. विपक्षी दलों के प्रत्याशी, जस्टिस रेड्डी को 315 वोट मिलने चाहिए थे, क्योंकि INDIA गठबंधन के पास करीब 315 सांसद हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) के 12 सांसदों के भी समर्थन उम्मीद थी, लेकिन उन्हें केवल 300 वोट मिले, यानी 15 वोट कम.

कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने X पर पोस्ट कर कहा कि विपक्षी दलों के सभी 315 सांसद वोटिंग में मौजूद थे, और यह एक ऐतिहासिक 100% उपस्थिति थी. उन्होंने लिखा,

"उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान खत्म हो गया है.

विपक्ष एकजुट हो गया है. इसके सभी 315 सांसद मतदान के लिए पहुंचे हैं. यह अभूतपूर्व 100% मतदान है."

Advertisement

लेकिन रिजल्ट के बाद BJP नेता अमित मालवीय ने तुरंत जवाब दिया,

"सभी 315 ने वोट दिया... लेकिन असली ये कि सवाल किसे दिया!

तमाम शोर-शराबे और दावों के बावजूद, INDIA अलायंस के उम्मीदवार को केवल 300 वोट ही मिले, जो उनके दावे से 15 वोट कम थे.

बड़े-बड़े दावों और एकता के लिए बहुत कुछ!"

हालांकि, जयराम रमेश ने बाद में सुर बदलते हुए कहा,

"विपक्ष उपराष्ट्रपति चुनाव में पूरी तरह एकजुट खड़ा रहा.

विपक्ष का प्रदर्शन निस्संदेह रूप से सम्मानजनक रहा.

संयुक्त उम्मीदवार, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी. सुदर्शन रेड्डी ने 40% वोट हासिल किए. वर्ष 2022 में विपक्ष को केवल 26% वोट मिले थे.

भाजपा की अंकगणितीय जीत वास्तव में नैतिक और राजनीतिक दोनों तरह से हार है.

वैचारिक लड़ाई लगातार जारी है."

क्रॉस वोटिंग के आरोप

इंडिया टुडे से जुड़ीं मौसमी सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के सांसद नरेश महास्के ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के कुछ विपक्षी सांसदों ने NDA उम्मीदवार को वोट दिया. BJP सांसद संजय जयसवाल ने भी दावा किया कि 14 विपक्षी सांसदों ने पार्टी लाइन से हटकर NDA प्रत्याशी को वोट दिया, जबकि अन्य 15 सांसदों ने जानबूझकर अवैध वोट डाला.

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी का 'अंतर आत्मा की आवाज' कहना असल में काम नहीं आया. इसने NDA के पक्ष में काम किया और उनकी झूठी कहानी फेल हो गई.'' 

इस बीच, कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने बताया कि INDIA ब्लॉक के 12 वोट अवैध मिले, जबकि NDA के 3 वोट अवैध मिले.

वीडियो: राजधानी: योगी सरकार और ABVP में सुलह कैसे हुई?

Advertisement