IPL 2024 के फाइनल के बाद स्टार स्पोर्ट्स के पोस्ट मैच शो के दौरान पूर्व भारतीय बैटर अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) और इंग्लैंड के दिग्गज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) के बीच हुई नोकझोंक तो याद ही होगी? उस समय पीटरसन ने रायुडू को 'जोकर' कहा था, जिस पर रायुडू ने कोई तीखा जवाब नहीं दिया था. अब जाकर रायुडू ने उस घटना पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने उस वक्त पीटरसन पर पलटवार नहीं किया था?
पीटरसन ने 'जोकर' कहा तब भी नहीं दिया जवाब, रायुडू ने अब बताई वजह
IPL 2024 के फाइनल के बाद पोस्ट मैच शो के दौरान पूर्व भारतीय बैटर Ambati Rayudu और इंग्लैंड के दिग्गज Kevin Pietersen के बीच नोकझोंक हो गई थी. पीटरसन ने रायुडू को 'जोकर' कहा था, जिस पर रायुडू ने कोई तीखा जवाब नहीं दिया था. अब रायुडू ने उस घटना पर चुप्पी तोड़ी है.

दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए फाइनल के बाद रायुडू, पीटरसन और मैथ्यू हेडन स्टार स्पोर्ट्स के शो पर थे. रायुडू ने पहले सनराइजर्स वाली ऑरेंज बंडी पहनी थी, लेकिन बाद में उन्होंने उसे उतारकर केकेआर के रंग वाला पर्पल जैकेट पहन लिया था. इसी पर पीटरसन ने मजाक-मजाक में रायुडू पर तंज कसते हुए कहा था,
मैंने तो कम से कम अपनी टीम का साथ नहीं छोड़ा. मैं अपनी जर्सी पहनता हूं और उसका सम्मान करता हूं. आप एक जोकर हो, एकदम जोकर.
इस पर रायुडू ने जवाब दिया था,
मैं दोनों टीमों का सपोर्ट कर रहा हूं. मैं अच्छी क्रिकेट को सपोर्ट कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा 2027 का वर्ल्ड कप जरूर खेलेंगे क्योंकि...', रायुडू का बड़ा दावा
अब शुभंकर मिश्रा के
पीटरसन ने मांगी थी माफीउस दिन मैंने किसी टीम को नहीं चुना था. चेन्नई में बहुत गर्मी थी, तो मेरे पास दो जैकेट थे. ऑन-एयर उन्होंने जो भी कहा, मैं भी उन्हें जवाब दे सकता था क्योंकि वह भी RCB के लिए खेले थे और कुछ नहीं कर पाए थे. मैं बस प्रोफेशनल मर्यादा का पालन कर रहा था.
रायुडू ने बताया कि पीटरसन को खुद भी अपने कॉमेंट का पछतावा हुआ था और उन्होंने बाद में माफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा,
यह बस हमारी आपसी मजाक-मस्ती थी, लेकिन लोगों ने इसे अलग ही तरीके से लिया. लेकिन इसका उन पर ज्यादा असर हुआ, मुझ पर नहीं.
रायुडू ने यह भी बताया कि अगर वह चाहते तो पीटरसन के IPL करियर पर सवाल उठा सकते थे. पीटरसन 2009 से 2010 तक RCB के लिए खेले थे, जहां उन्होंने 329 रन बनाए थे. इसके बाद वह दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी खेले थे, लेकिन उनका IPL करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा था. वहीं, रायुडू ने मुंबई इंडियंस और सीएसके के साथ 6 IPL खिताब जीते हैं.
वीडियो: शुभमन गिल के कारण टीम से बाहर हो सकते हैं संजू सैमसन? पूर्व क्रिकेटर ने जताई चिंता