The Lallantop

चेतेश्वर पुजारा ने बताया कौन बन सकता है टीम इंडिया का नया कोच?

Ravichandran Ashwin ने Border-Gavaskar Trophy 2024-25 के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वो अपना ज्यादातर समय यूट्यूब चैनल पर लगाते हैं.

Advertisement
post-main-image
पुजारा ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्र‍िकेट से संन्यास नहीं लिया है. (Photo-PTI)

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) से हाल ही में ये सवाल किया गया कि उनके मुताबिक किस खिलाड़ी को टीम इंडिया का कोच होना चाहिए. पुजारा ने इसके जवाब में पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम लिया. अश्विन (Ashwin) ने कुछ समय पहले ही अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था. पुजारा को लगता है कि अश्विन टीम के कोच के पद के लिए सही विकल्प हैं.

Advertisement
पुजारा ने लिया अश्विन का नाम

पुजारा ईएसपीएन क्रिकइंफो के ड्रेसिंग रूम इनसाइडर वीडियो का हिस्सा थे. यहां उनसे पूछा गया कि किस खिलाड़ी के भारत के अगले कोच बनने की संभावना है. पुजारा ने बिना समय लिए और बिना किसी झिझक के अश्विन का नाम लिया. टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक का है. 

द्रविड़ ने की थी अश्विन की तारीफ

भारत के पूर्व स्पिनर अश्विन को हमेशा से ही अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जाना जाता है. चाहे मैदान हो या फिर यूट्यूब चैनल. खेल को लेकर उनकी समझ की बहुत तारीफ होती रही है. वो जिस तरह से नियम और टेक्निकल चीजों के बारे में बात करते हैं, वैसा बहुत कम खिलाड़ी कर पाते हैं. एक ऐसा समय था जब राहुल द्रविड़ ने कहा था कि अश्विन उन्हें बहुत चैलेंज करते हैं. टीम का कोच रहते हुए द्रविड़ ने अश्विन की तारीफ करते हुए कहा था,

Advertisement

उनके बारे में अच्छी बात ये है कि वो आपको चैलेंज करते हैं. एक कोच के तौर पर आप ऐसा ही चाहते हैं. वो बाकियों से अलग हैं. वो हमेशा टीम के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें- टी20 टीम से बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल, एशिया कप 2025 की 15 में नहीं बन रही जगह

अश्विन का प्रदर्शन

अश्विन दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में 765 विकेट लिए थे. भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेलने वाले अश्विन ने इस फॉर्मेट में 537 विकेट अपने नाम किए हैं. वो टेस्ट में 25 बार 4 विकेट हॉल और 37 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. इस फॉर्मेट में अश्विन के नाम 6 शतक भी हैं. उनके बल्ले से 3503 रन निकले हैं. अश्विन ने वनडे फॉर्मेट में 116 मैच खेले. इसमें उनके नाम 156 विकेट हैं. इसके अलावा 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय में वह 72 विकेट झटक चुके हैं.

Advertisement
पुजारा ने कोहली को बताया रिकॉर्ड तोड़ खिलाड़ी

पुजारा से सेशन में ये भी पूछा गया कि कौन सा ऐसा खिलाड़ी है जो कि सभी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है. पुजारा ने यहां विराट कोहली का नाम लिया. साथ ही ये पूछे जाने पर कि कौन सा खिलाड़ी है जो 24 घंटे जिम में ट्रेनिंग कर सकता है तो इसके जवाब में भी पुजारा ने कोहली का ही नाम लिया.

वीडियो: एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम का एलान, बाबर-रिजवान के साथ क्या खेल हो गया?

Advertisement