रोहित शर्मा 2027 का वर्ल्ड कप जरूर खेलेंगे क्योंकि...', रायुडू का बड़ा दावा
Rohit Sharma और Virat Kohli ने T20 World Cup के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. वहीं, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद दोनों ने टेस्ट को अलविदा कह दिया.

भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी-20 और टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं. रोहित अब केवल वनडे फॉर्मेट का ही हिस्सा हैं. वनडे में रोहित के भविष्य को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. कई दिग्गज खिलाड़ियों को ये लगता है कि रोहित 2027 वर्ल्ड कप तक शायद ही टीम का हिस्सा हों. ऐसे में रोहित को जल्द ही संन्यास ले लेना चाहिए. लेकिन, पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) को लगता है कि कोई भी खिलाड़ी रोहित की जगह नहीं ले सकता.
'भारत को रोहित की कप्तानी की जरूरत'रायुडू को लगता है कि मैनेजमेंट को ये सोचना चाहिए कि कौन टीम के लिए जीत हासिल कर सकता है. भविष्य को लेकर बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. उन्होंने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर कहा,
‘रोहित की जगह कोई नहीं ले सकता’आपको रोहित शर्मा की कप्तानी की जरूरत है. आगे देखते हुए, लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना है. आखिरकार, हम सब भारतीय हैं. उस समय, बस यही सवाल होता है कि हमारे लिए कौन जीत सकता है? ICC टूर्नामेंट्स को इसी तरह देखना चाहिए. दो साल बाद क्या होगा, कौन क्या बनेगा, कोई नहीं जानता. कुछ भी निश्चित नहीं है. बस यही मायने रखता है कि उस समय, खासकर ICC टूर्नामेंटों में, भारत के लिए कौन जीत सकता है? देश के लिए कौन जीत सकता है?
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत को वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप के फाइनल में पहुंचाया. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताया. रायुडू को लगता है कि कोई भी रोहित की जगह नहीं ले सकता. उन्होंने कहा,
अगर रोहित शर्मा, कप्तान के तौर पर, हमें जीत दिला सकते हैं, तो रोहित को कप्तान बने रहना चाहिए. अगर रोहित मन बना लें, अपनी फिटनेस बनाए रखें और खेलना चाहें, तो आज मुझे एक भी ऐसा व्यक्ति बताइए जो वनडे क्रिकेट में उनकी जगह ले सके. रोहित जो योगदान देते हैं, वह बहुत बड़ा है. रोहित को खेलना ही होगा.
यह भी पढ़ें- नहीं रुकने वाले सरफराज! एक और सेंचुरी के साथ सेलेक्टर्स को दिया जवाब, कब तक करेंगे नजरअंदाज
रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में देश के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में शामिल हैं. रोहित ने अब तक वनडे फॉर्मेट में 273 मैच खेले हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 40.57 के औसत से 11168 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतक और 58 अर्धशतक निकले हैं. रोहित की कप्तानी में ही भारत ने 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला था. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भी जीत हासिल की.
रायुडू ने माना वनडे में बेस्ट हैं विराट कोहलीरायुडू ने यहां वनडे में कोहली की अहमियत पर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि वनडे में कोहली से बेहतर कोई नहीं है. उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से कोहली को 100%, खेलना चाहिए. क्योंकि तीसरे नंबर पर, मिडिल ऑर्डर को कंट्रोल करने के लिए, विराट बहुत अहम हैं. वनडे एक अलग फॉर्मेट है, यह सिर्फ बल्लेबाजी के बारे में नहीं है. जहां तक संतुलन की बात है, वनडे फॉर्मेट में विराट से बेहतर कोई नहीं है.
रोहित की ही तरह कोहली भी टी20 और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. वो भी अब केवल वनडे फॉर्मेट का हिस्सा हैं. कोहली के वनडे करियर की बात करें तो, उन्होंने 302 मैच खेले हैं. इन 302 मैचों में उन्होंने 57.88 के औसत से 14181 रन बनाए हैं. वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 51 शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. इसके अलावा वो 74 फिफ्टी भी लगा चुके हैं.
वीडियो: विराट-रोहित के रिटायरमेंट पर पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा