The Lallantop

श्रेयस अय्यर टीम इंडिया में नहीं, लेकिन लीडर बनेंगे, इरफान पठान का बड़ा दावा

IPL 2025 में शानदार फॉर्म में होने के बावजूद Shreyas Iyer को भारत की Asia Cup की टीम में जगह नहीं दी गई है. इससे सोशल मीडिया से लेकर पूर्व ख‍िलाड़‍ियों के बीच बहस छिड़ गई है. पूर्व क्रिकेटर Irfan Pathan ने इसी बीच श्रेयस का हौसला बढ़ाया है.

Advertisement
post-main-image
IPL 2025 में श्रेयस अय्यर ने बनाए थे 640 रन. (फोटो-PTI)

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) के एलान के बाद से टीम सेलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं. कारण है टीम में एक ऐसा नाम गायब है, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. हम बात कर रहे हैं बैटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की. पिछले कुछ समय से उनका बल्ला आग उगल रहा है, फिर भी सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी. श्रेयस का नाम न तो 15 सदस्यीय टीम में है और न ही रिज़र्व खिलाड़ियों की लिस्ट में. यही कारण है कि अनाउंसमेंट के बाद से ही, इस फैसले पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस भड़क उठे हैं.

Advertisement
बल्ला आग उगल रहा है, फिर भी मौका नहीं?

श्रेयस अय्यर का फॉर्म देखना हो तो पिछले कुछ महीनों के आंकड़े उठा लीजिए. इस साल की शुरुआत में जब टीम इंडिया ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, तब श्रेयस मिडिल ऑर्डर में संकटमोचक बनकर उभरे थे. उन्होंने कई मुश्किल हालात में टीम की नैया पार लगाई थी. लेकिन, उनका सबसे धमाकेदार प्रदर्शन तो IPL 2025 में देखने को मिला. पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए श्रेयस ने 17 मैचों में 604 रन बनाए और अपनी टीम को 11 साल बाद IPL के फाइनल तक पहुंचाया. उनके इस प्रदर्शन के बाद सबको लगा था कि अब तो उनकी T20I टीम में वापसी तय है, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें एशिया कप की टीम में जगह नहीं दी है. अब तो ये भी कहा जा रहा है कि जब एशिया कप में जगह नहीं मिली, तो अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भी उनका चुना जाना मुश्किल है. हालांकि, चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने कहा है कि ये अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए फाइनल टीम नहीं है.

ये भी पढ़ें : एशि‍या कप के लिए टीम इंडिया घोष‍ित, शुभमन बने वाइस कैप्टन, श्रेयस-यशस्वी को मौका नहीं! 

Advertisement
इरफान ने क्या कहा?

टीम इंडिया के सेलेक्शन पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपनी राय रखी है. उन्होंने श्रेयस को धीरज रखने की सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपना मौका ज़रूर मिलेगा. पठान ने तो यहां तक कह दिया कि श्रेयस सिर्फ टीम में ही नहीं होंगे, बल्कि आगे चलकर टीम के लीडरशिप ग्रुप का भी हिस्सा बनेंगे. पठान ने एक्स पर लिखा, 

मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि श्रेयस अय्यर सिर्फ T20I टीम का हिस्सा ही नहीं होंगे, बल्कि लीडरशिप ग्रुप का भी हिस्सा बनेंगे. इस वक़्त उनके लिए सबसे ज़रूरी है धैर्य रखना.

अश्विन और अभिषेक नायर भी भड़के

अकेले इरफ़ान पठान ही नहीं, श्रेयस को टीम से बाहर करने के फैसले पर चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर को दूसरे पूर्व क्र‍िकेटर्स से भी जमकर लताड़ पड़ रही है. टीम इंडिया के पूर्व कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे अभिषेक नायर ने अगरकर के फैसले पर नाराज़गी जताई. उन्होंने कहा कि श्रेयस को बाहर करना तो दूर, उन्हें रिज़र्व खिलाड़ियों की लिस्ट में भी नहीं रखा गया.

Advertisement

वहीं, अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस फैसले से नाराज़ दिखे. उन्होंने कहा कि श्रेयस को टीम से बाहर करना "पूरी तरह से अनफेयर" है. अश्विन ने कहा कि जब बल्लेबाज़ पिछले दो सालों से वनडे और T20I दोनों में शानदार फॉर्म में है, तो इस फैसले को समझना मुश्किल है.

बता दें कि श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी T20I मैच दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उन्होंने अब तक 51 T20I मैचों में 1100 से ज़्यादा रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 135 से ज़्यादा का है. अब देखना ये है कि श्रेयस को कब टीम इंडि‍या में मौका मिलता है. 

वीडियो: मुंबई प्रीमियर लीग के फाइनल में हार के बाद श्रेयस अय्यर का बयान, बोले- 'पीठ में छुरा...'

Advertisement