अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane). जो अब बॉलर्स की पिटाई करने में चेन्नई सुपर किंग्स के नंबर वन स्टार बन गए हैं. 23 अप्रैल को तो दुनिया ने उनका सबसे विक्राल रूप देखा. KKR के खिलाफ रहाणे ने 29 बॉल में 71 रन बना डाले. लॉन्ग ऑन, मिड विकेट, फाइन लेग, स्क्वयॉर लेग, सब तरफ छक्के जड़े. चेन्नई 49 रन से मैच जीत गई. क्रिकेट फैन्स और एक्सपर्ट्स रहाणे के इस फॉर्म को देखते हुए उन्हें "रहाणे 2.0" बताना शुरू कर चुके हैं. ऐसा नहीं है कि रहाणे पहली बार IPL में बढ़िया खेल रहे हैं. लेकिन इस बार मामला सच में अलग है. जवाब है उनका धुआंधार स्ट्राइक रेट. पहली बार CSK की तरफ से खेल रहे रहाणे अब तक पांच मैच में 199.04 की स्ट्राइक रेट से 209 रन बना चुके हैं. ये इस सीजन अब तक किसी बल्लेबाज का सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है.
रहाणे 2.0 : CSK में पानी तक पिलाया, मौका मिला तो सबको उड़ा दिया, आखिर राज़ क्या है?
रहाणे से टेस्ट की उपकप्तानी छिनी, IPL में बेस प्राइस में बिके. और अब रहाणे पांच मैच में 199.04 की स्ट्राइक रेट से 209 रन बना चुके हैं.

इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी रहाणे ने 27 गेंद में 61 रन धो डाले थे. 50 तो सिर्फ 19 गेंद में ही. रहाणे की इस फॉर्म को देखते हुए लोग पूछ रहे हैं कि आखिर अज्जू भाई को हो क्या गया है. IPL में रहाणे की शुरुआत मुंबई इंडियंस से हुई थी. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी वो खेले. पिछले साल वो कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे. लेकिन इंजरी के कारण वहां ज्यादा मौके नहीं मिले. सिर्फ 7 मैच खेल पाए. इस साल ऑक्शन में उन्हें चेन्नई ने 50 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा था. लेकिन अब रहाणे के इस अलग अवतार को देखकर सभी चौंक गए हैं.
फॉर्म पर रहाणे ने क्या कहा?पहले जानते हैं कि रहाणे इस फॉर्म को लेकर क्या सोचते हैं. रहाणे ने KKR वाले मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो अपनी बैटिंग को एन्जॉय कर रहे हैं लेकिन अभी उनका "बेस्ट" आना बाकी है. रहाणे ने बताया,
"मुझे फाइनली खेलने का मौका मिल रहा है. अगर आप एक या दो साल पहले को देखेंगे, मुझे खेलने का मौका नहीं मिल रहा था. अगर मुझे लगातार खेलने का मौका नहीं मिलेगा तो मैं कैसे साबित करूंगा कि मैं खेल सकता हूं और मेरे भीतर किस तरह के शॉटस मारने की क्षमता है."
रहाणे ने इस बदलाव के लिए एमएस धोनी की लीडरशिप को भी क्रेडिट दिया है. अज्जू ने कहा कि उन्हें सिर्फ एक मौके की तलाश थी, जो उनकी फॉर्म को वापस लाने के लिए धोनी ने उन्हें दिया. उन्होंने कहा,
"जब आप माही भाई के अंडर खेलते हो तो आपको कई चीजें सीखने का मौका मिलता है. आपकी टीम में जब एमएस धोनी हैं तो हमेशा आपको सपोर्ट देखने को मिलेगा. वो जो कहते हैं आप उसे सुन लीजिये. मैं हमेशा अपने आपको सुधारना चाहता था और एक या दो नए शॉट डेवलप करना चाहता था. अब मैं इन शॉट्स को दिखाने के लिए तैयार हूं, क्योंकि इसके लिए मैंने तैयारी की और सीएसके ने मुझे मौका दिया."
वहीं धोनी ने रहाणे को लेकर कहा,
क्रिकेट एक्सपर्ट क्या कह रहे?"हम किसी के पोटेंशियल को तभी समझ सकते हैं जब हम उन्हें उनके तरीके से बैटिंग करने दें. उन्हें आजादी दें, बेस्ट पोजिशन दें. एक टीम के माहौल में, बाकियों को और कंफर्टेबल महसूस कराने के लिए किसी को अपने स्लॉट की कुर्बानी देनी ही होगी."
रहाणे IPL के दो सीजन में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. लेकिन उनका स्ट्राइट रेट कभी 138 के पार नहीं गया. इस बार अब तक उनका स्ट्राइक रेट 200 के करीब है. 8 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ मैच में स्ट्राइक रेट 225 था. अभी तक उनका बेस्ट IPL 2012 का रहा था. तब वो राजस्थान में थे और उन्होंने 16 मैच में 129 के स्ट्राइक रेट से 560 रन बनाए थे.
मैच के बाद क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने इस परफॉरमेंस पर कहा कि बैटिंग ऑर्डर यहां सबसे महत्वपूर्ण है. मांजरेकर के मुताबिक, नंबर 3 पर उनका बल्लेबाजी करना उनके लिए खास है. IPL के पहले कुछ सीजन में जैसा वो खेल रहे थे, अभी उसी तरह हैं. तकनीक और बैटिंग स्टाइल में बदलाव करने से भी उन्हें मदद मिली है.
वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयॉन मॉर्गन ने रहाणे की तुलना न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर बैंडन मैक्कुलम से की है. जियो सिनेमा पर मॉर्गन ने कहा कि रहाणे ने खुद को पूरी तरह से बदल दिया है. उनके शॉट्स काफी स्किलफुल हैं. मॉर्गन का मानना है कि रहाणे को जो आजादी मिली है, उससे उन्हें अपने प्लान के मुताबिक खेलने में मदद मिली है. इसके लिए कोच और कप्तान को क्रेडिट दिया जाना चाहिए.
अजिंक्या रहाणे लंबे समय से टीम इंडिया (T20 और वनडे) से भी बाहर हैं. रहाणे ने जो कहा कि उनका 'बेस्ट' आना अभी बाकी है और उनकी फॉर्म को देखते हुए, उम्मीद की जा सकती है कि वो टीम इंडिया में जल्द नजर आएंगे. यकीन मानिए, ये सफर खास है. हमने रहाणे को टेस्ट टीम से बाहर जाते देखा. उपकप्तानी छिनते देखा. आईपीएल में उनका ग्राफ गिरते देखा. फिर बेस प्राइस पर उनका सेलेक्शन देखा. यहां तक कि उनको एक्स्ट्रा प्लेयर के तौर पर CSK के बल्लेबाजों को पानी पिलाते तक देखा. पर अब ये गुज़रा कल सा लगता है. रहाणे अब अपने बेस्ट की तरफ बढ़ चुके हैं. चुन-चुन कर गेंदबाजों को कूट रहे हैं. मैदान के हर भाग में. एकदम 360 वाले स्टाइल में. ये सिलसिला चलता रहे. उनको हमारी शुभकामनाएं.
वीडियो: धोनी रिव्यू सिस्टम KKR के खिलाफ भी कमाल कर दिया