The Lallantop

'हौंसला रख', शिखर धवन के बेटे वाले इमोशनल पोस्ट पर अक्षय कुमार ने क्या-क्या बोला?

शिखर धवन और ऑस्ट्रेलिया में रह रहीं आयशा मुखर्जी की शादी साल 2012 में हुई थी. इसी साल अक्टूबर में दोनों का तलाक हुआ. जिसके बाद अपने बेटे जोरावर को लेकर शिखर ने इमोशनल सा पोस्ट डाला था.

Advertisement
post-main-image
अक्षय कुमार ने शिखर धवन के पोस्ट पर किया रिप्लाय (फोटो- आजतक)

क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कुछ दिन पहले अपने बेटे के बर्थडे पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने बताया था कि वो अपने बेटे को बहुत याद करते हैं. अब एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  ने शिखर धवन के उस पोस्ट पर रिप्लाय किया है. लिखा कि पिता होने के नाते वो शिखर के दर्द को समझते हैं. अक्षय ने शिखर से हौंसला रखने को भी कहा.

Advertisement

28 दिसंबर को अक्षय कुमार ने शिखर का पुराना पोस्ट शेयर करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,

इस पोस्ट ने दिल छू लिया. एक पिता के तौर पर मैं जानता हूं कि अपने बच्चे को ना देख पाने या ना मिल पाने से ज्यादा दर्दनाक कुछ भी नहीं है. हौसला रखो शिखर. लाखों लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि आपकी अपने बेटे से मुलाकात हो जाए . गॉड ब्लेस.

Advertisement

धवन ने 26 दिसंबर को अपने बेटे जोरावर के बर्थडे पर पोस्ट में बताया कि वो एक साल से अपने बेटे से नहीं मिले हैं और तीन महीने से उसे देख भी नहीं पाए हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे के साथ पुराने वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा,

तुमसे मिले हुए मुझे एक साल हो गया और अब इस बात को भी करीब तीन महीने हो गए जब मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया. इसलिए आपको विश करने के लिए वही पुरानी फोटो शेयर कर रहा हूं. मेरे बेटे, हैप्पी बर्थडे.

धवन ने आगे लिखा,

Advertisement

भले ही मैं तुमसे डायरेक्ट नहीं मिल सका, लेकिन मैं तुमसे टेलीपैथी के जरिए हमेशा जुड़ा रहता हूं. मुझे तुम पर गर्व है. मुझे पता है कि तुम बड़े हो रहे हो और बहुत अच्छा कर रहे हो. पापा तुम्हें हमेशा मिस और प्यार करते हैं. वो हमेशा पॉजिटिव हैं और उस वक़्त का इंतजार कर रहे हैं, जब भगवान की दया से हम फिर मिलेंगे. शरारती जरूर बनो, पर डिस्ट्रैक्टिव मत रहो. दूसरों की मदद करो, विनम्र रहो, दयालु बनो, धैर्य रखो और मजबूत बनो.

धवन ने साथ ही लिखा,

भले ही मैं तुम्हे देख नहीं सकता, लेकिन मैं लगभग हर दिन आपको मैसेज लिखता हूं, जिसमें तुम्हारी बातें करता हूं, तुम्हारी डेली लाइफ के बारे में पूछता हूं. मैं भी अपना सब कुछ शेयर करता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं और मेरी जिंदगी में क्या नया है. जोरावर मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.

बताते चलें कि धवन और ऑस्ट्रेलिया में रह रहीं आयशा मुखर्जी की शादी साल 2012 में हुई थी. आयशा का जन्म भारत में हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक उनके पिता भारतीय हैं और उनकी मां ब्रिटिश मूल की हैं. पटियाला हाउस परिसर की एक फैमिली कोर्ट ने इसी साल 4 अक्टूबर को धवन को आयशा मुखर्जी से तलाक की मंजूरी दे दी थी. इस दौरान कोर्ट ने माना कि आयशा ने शिखर के साथ मानसिक क्रूरता की.

वीडियो: उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार और शिखर धवन ने विश्व कप पर क्या कहा?

Advertisement