The Lallantop
Logo

इबारत: 'सबसे अक़्लमंद जीवित व्यक्ति' कहे जाने वाले युवाल हरारी की कोरोना से जुड़ी ये बातें याद रखी जाएंगी

'महामारी की वास्तिवक औषधि आइसोलेशन नहीं, सहयोग है.'

युवाल नोआ हरारी. जिन्हें कई लोग दुनिया के कुछ सबसे बुद्धिमान जीवित व्यक्तियों में से एक मानते हैं. कौन हैं ये? नॉन-फ़िक्शन राइटर. ‘सैपियंस’, ‘होमो डेस’ और ‘ट्वेंटी वन लेसंस फॉर ट्वेंटी फ़र्स्ट सेंचुरी’ जैसे बेस्टसेलर्स लिख चुके हैं. क्या है इन किताबों में कि ये बेस्टसेलर बन गईं? इतिहास. और इस इतिहास से निकलने वाली भविष्य की संभावनाएं, आशंकाएं, उम्मीदें, सीखें, और चेतावनियां. और ये सब कुछ इतने तार्किक ढंग से कि आप सहमत या असहमत तो हो सकते हैं, पर नकार क़तई नहीं सकते. देखें पूरा वीडियो.