The Lallantop

कुछ नहीं बिगाड़ पाया पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में सब सुरक्षित

पाकिस्तान का हमला भारत में जान-माल की हानि नहीं कर पाया.

post-main-image
पाकिस्तान के हमले बेकार गए. (आजतक)

भारत ने पाकिस्तान के सभी हमलों को बेकार कर दिया है. रक्षा मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन से हमले तो किए,  लेकिन सभी हमलों को निष्क्रिय कर दिया गया है. पाकिस्तान के किसी भी हमले में भारत को जान-माल की कोई भी हानि नहीं हुई है. 

जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में पाकिस्तान के सभी हमलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने निष्क्रिय कर दिया है. 

 

वीडियो: दुनियादारी: भारत ने पाकिस्तान में घुसकर कहां-कहां ड्रोन दागे?