दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट आसमान में जाकर ब्लास्ट हो गया और इसी के साथ एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स इतिहास रचते-रचते रह गई. लेकिन फिर भी स्पेसएक्स हेडक्वार्टर में एम्प्लॉई खुशी मनाते नज़र आए. दरअसल, गुरुवार को मंगल पर इंसानों को ले जाने वाले रॉकेट स्टारशिप की लॉन्चिंग थी, जो भारतीय समयानुसार 20 अप्रैल 2023 की शाम करीब सात बजे सफलतापूर्वक हुई भी. ये स्टारशिप रॉकेट 2157 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से उड़ान भर रहा था. लेकिन लॉन्च के चार मिनट बाद गल्फ ऑफ मैक्सिको के करीब 33 किलोमीटर ऊपर जाकर रॉकेट में विस्फोट हो गया गया. देखिए वीडियो.