विकास वर्मा
Sr. Multimedia Producer
ये तो वही बात हो गई कि अपने मुंह मियां मिट्ठू. खैर, कहा गया है तो लिख रहा हूं.एक दशक से मीडिया में हूं लेकिन अब भी पहचान बनाने की कोशिश कर रहा हूं. शुरुआत राजस्थान पत्रिका अखबार से हुई. फिर दैनिक भास्कर के साथ काम किया. दोनों संस्थानों से बहुत कुछ सीखने के बाद अब करीब एक बरस से The Lallantop में कुछ और नई चीज़ें सीख रहा हूं. फील्ड रिपोर्टिंग एनर्जी बूस्टर है. अगर जर्नलिस्ट न होता तो भी जर्नलिस्ट ही होता.