The Lallantop
Logo

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई देते हुए चीन-नेपाल ने क्या कहा?

पीएम ने चीन का नाम लिए बग़ैर लद्दाख सीमा विवाद का ज़िक्र किया.

भारत अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पड़ोसी देशों चीन, पाकिस्तान और नेपाल से आजकल भारत की तनातनी है. पाकिस्तान के साथ तो पुराना मैटर है, लेकिन चीन-नेपाल के साथ सीमा विवाद पिछले कुछ दिनों में काफी बढ़ा है. प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से चीन का नाम लिए बग़ैर LAC और लद्दाख का ज़िक्र भी किया. उन्होंने ये भी कहा कि पड़ोसी देश वो ही नहीं, जिनसे सीमाएं मिलती हैं बल्कि वो भी है, जिनसे दिल मिलते हैं. पूरी खबर देखें वीडियो में.