The Lallantop
Logo

दिल्ली एम्स में 5000 नर्सों ने किस डिमांड को लेकर हड़ताल की?

जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने भी कड़ी टिप्पणी की.

Advertisement
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) यानी दिल्ली का वो अस्पताल जहां देश भर से लोग इलाज कराने के लिए आते हैं. लेकिन दो दिन से यहां मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. अस्पताल की सारी सेवाएं ठप हैं. क्योंकि यहां के नर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. एम्स में काम करने वाले करीब 5 हजार नर्सों ने 14 दिसंबर से काम बंद कर दिया. एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने इन नर्सों से काम पर वापस लौटने की अपील की है, लेकिन नर्सों का कहना है कि जब तक उनकी डिमांड्स पूरी नहीं की जातीं, वे हड़ताल पर रहेंगे. लेकिन हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाई तो नर्सों ने अपनी हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया. क्यों शुरू हुई थी ये हड़ताल और क्या है इन नर्सों की डिमांड, आइए समझते हैं इस वीडियो में -

Advertisement
Advertisement
Advertisement