यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले नियुक्तियां हो रही हैं. प्रदेश सरकार ने रामबाबू हरित को अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग का और जसवंत सिंह सैनी को पिछड़ा आयोग का चेयरमैन बनाया है. इसके अलावा भी नियुक्तियां हुई हैं. इन आयोगों में सदस्य बने हैं. और भाजपा में MLC अरविंद कुमार शर्मा के उपाध्यक्ष बन जाने की चर्चा भी है. लेकिन हम इस ख़बर में रामबाबू हरित और जसवंत सैनी को थोड़ा क़रीब से जानने की कोशिश करेंगे कि ये नेता कौन हैं. देखिए वीडियो.