The Lallantop

भारत के साथ अमेरिका की ट्रेड डील कैसे होगी? ट्रंप की मानें तो इंडोनेशिया जैसा

India और US के वार्ताकार Donald Trump द्वारा 1 अगस्त की दी गई डेडलाइन के पहले समझौता करने के लिए बातचीत कर रहे हैं. अगर 1 अगस्त से पहले समझौता नहीं होता तो भारत को मनमाने Tarrif का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
post-main-image
डॉनल्ड ट्रंप ने बताया कि भारत और अमेरिका ट्रेड डील के करीब हैं. (फाइल फोटो, इंडिया टुडे)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि भारत और अमेरिका ट्रेड डील करने के करीब हैं. उन्होंने बताया कि इंडोनेशिया-यूएस ट्रेड डील की तर्ज पर ही भारत से भी समझौता (India US trade deal) होगा. ट्रंप ने बताया कि इस डील के बाद अमेरिका की भारतीय बाजारों तक पहुंच मजबूत होगी.

Advertisement

डॉनल्ड ट्रंप ने 15 जुलाई को वाशिंगटन में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इंडोनेशिया के साथ ट्रेड डील पर बात बन गई है. इस समझौते के तहत इंडोनेशिया से अमेरिका में आने वाले प्रोडक्टस पर अब 19 फीसदी टैरिफ लगेगा. वहीं अमेरिकी निर्यात पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने इंडोनेशिया के साथ हुए ट्रेड डील की तारीफ करते हुए कहा,

 इंडोनेशिया के साथ डील बहुत अच्छी रही. हमने एक शानदार समझौता किया. उन्होंने पूरे देश में अमेरिका के साथ व्यापार के रास्ते खोल दिए हैं. मुझे लगता है कि भारत के साथ भी कुछ ऐसा ही होगा. 

Advertisement

भारत और अमेरिका के वार्ताकार राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा 1 अगस्त की दी गई डेडलाइन के पहले समझौता करने के लिए बातचीत कर रहे हैं. अगर 1 अगस्त से पहले समझौता नहीं होता तो भारत को मनमाने टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है.

डॉनल्ड ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन समेत कई देशों को पत्र लिखकर टैरिफ लगाने की धमकी दी है. ट्रंप ने कहा है कि यदि वे 1 अगस्त तक समझौता नहीं करते हैं तो उन पर 35 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाया जाएगा. उन्होंने भारत को भी ऐसी चेतावनी दी है.

डॉनल्ड ट्रंप ने बताया कि भारत के साथ इंडोनेशिया की तर्ज पर समझौता हो सकता है. लेकिन उन्होंने इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया. भारत के लिए हूबहू इंडोनेशिया जैसा समझौता करना घाटे का सौदा होगा. ट्रेड डील पर बातचीत कर रहा भारतीय दल कई वस्तुओं को टैरिफ से बाहर रखने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

अगर अमेरिका और भारत के बीच हूबहू इंडोनेशिया जैसा ही समझौता होता है, तो इसका मतलब होगा की भारत के निर्यात पर 19 प्रतिशत टैरिफ लगेगा. जबकि अमेरिका से आयात पर कोई टैरिफ नहीं चुकाना होगा.

ये भी पढ़ें - 'यूक्रेन से समझौता करो नहीं तो', ट्रंप ने तो रूस को धमकी दी पर नुकसान भारत का भी संभव

राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि उनका प्रशासन पांच से छह बड़े ट्रेड डील पर काम कर रहा है. हालांकि उन्होंने इन देशों के नामों का खुलासा नहीं किया है. इसके अलावा ट्रंप ने उन देशों को बड़े पैमाने पर टैरिफ चुकाने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी जो अपने बाजार खोलने को तैयार नहीं हैं.

वीडियो: आखिरकार ट्रंप ने कनाडा पर लगाया 35% टैरिफ, अगला नंबर किसका?

Advertisement