सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. काली गाड़ी से उतरकर एक शख्स गाली सुनते ही गाली में ही जवाब देता है. इसी बीच पीछे से शख्स आकर अपने साथियों के साथ उसे खूब पीटता है. हैरानी की बात तो ये है कि पूरा कांड थाना परिसर में हो रहा था. बाकी पीटने वाला और पिटने वाला कौन है, ये भी जान लीजिए. इस वीडियो में जो पिटते हुए दिख रहे हैं वो हैं नगरपालिका गौरीगंज से बीजेपी की प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह. बाकी जो पीट रहे हैं उनका नाम है राकेश प्रताप सिंह. गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. हंगामे, मारपीट का यह पूरा मामला कोतवाली गौरीगंज का है. बवाल के बाद अपने-अपने हिस्से के आरोप हैं. नगर पालिका गौरीगंज से बीजेपी के प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
सपा MLA ने थाने के सामने BJP प्रत्याशी के पति की पिटाई की
नगर पालिका गौरीगंज से बीजेपी के प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement