सोशल लिस्ट में आज बात अभिनव अरोड़ा और अपूर्वा मखीजा की. सोशल मीडिया पर दो ‘Kids’ की चर्चा रही. एक Rebel Kid यानि Apoorva Makhijaऔर एक सच में Kid यानि Abhinav Arora. अपूर्वा मखीजा ने Instagram पर India's Got Latent के बाद हुए बवाल के बाद दिखाया लोगों ने उन्हें क्या-क्या बोला. वहीं अभिनव अरोड़ा भी Trolls के निशाने में रहे. अभिनव ने राम कथा की तस्वीरें लगाईं. लोग कह रहे हैं कि उसने अपने करियर का अगला स्तर चुपचाप छू लिया, कुछ ने उसे ‘बाबा जी’ कहा, और कुछ ने तंज कसते हुए लिखा कि ये भी वही पुराना फॉर्मूला चला रहे हैं.
सोशल लिस्ट : अभिनव अरोड़ा को को अब किस बात पर किया Troll? Rebel Kid की पोस्ट ने क्या सच दिखाया?
Abhinav Arora का नाम सोशल मीडिया पर होता रहा.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement