सोशल लिस्ट में आज बात ऋतु राठी और गौरव तनेजा की. वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज से वार्तालाप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. लोगों ने इसे यूट्यूबर ऋतु राठी का बताते हुए, कई अटकलें, अफवाहें और हल्की बातें करनी शुरू कर दीं. थोड़े ही समय में इतनी सारी बातें फैला दी गईं कि ऋतु राठी और गौरव तनेजा को सामने आकर अपना पक्ष रखना पड़ा. इसके साथ ही बात करेंगे अनुपम खेर की. अहमदाबाद में एक जूलरी व्यापारी के साथ ठगी हुई. Resole Bank of India की अनुपम खेर की तस्वीर लगी नकली नोट लगाकर 2100 ग्राम सोने की ठगी की गई. सोने की कीमत एक करोड़ 60 लाख थी.
सोशल लिस्ट : ऋतु राठी ने प्रेमानंद महाराज वीडियो के बाद अटकलों और गौरव तनेजा पर क्या साफ किया?
Ritu Rathee का वीडियो सोशल मीडिया पर Trend किया और लोग अलगाव की बातें करते नज़र आए.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement