सोशल लिस्ट में आज Viral Reels के बारे में बताएंगे. ऐसी रील्स जिसके चक्कर में लोग अपनी जान तक दांव में लगा देने को तैयार रहते हैं. सोशल मीडिया पर इन वीडियोज को लगाकर अक्सर सवाल भी पूछे जाते हैं कि क्या लोगों की जान इतनी सस्ती है? लोग बस प्रसिद्धि और कुछ लाइक्स-कॉमेंट पाने के लिए ऐसा कर सकते हैं? इसके साथ ही बात करेंगे खाने पर मिलने वाली अखाद्य वस्तुओं की. इस तरह की चीजें खाने पर मिलना बंद ही नहीं हो रही हैं.
इन सबके साथ आपको बताएंगे एक वायरल घटना के बारे में जहां युवक ने अपनी बाइक उठाकर नदी पार की, लोग लड़के को 'बाहुबली' कहते दिखे. साथ ही आज के ‘पिक ऑफ दा डे’ में देखिए कैसे एक यूजर ने बाइक ली तो उसके टायर से ही केक कटवाया.
सोशल लिस्ट : इंस्टाग्राम रील से लोगों की जान को खतरा, कैसी-कैसी रील्स बना रहे हैं लोग?
Reels से लोग आमतौर पर नाराज दिखते हैं और कई लोग तो इसे बैन करने की मांग भी करते हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)





















