The Lallantop
Logo

जिस शकील अफरीदी ने ओसामा को पकड़ने में CIA की मदद की, उसके हाल पर विश्वास नहीं होता

पाकिस्तान की जेल में बंद है शकील अफरीदी.

पाकिस्तान के डॉक्टर शकील अफरीदी. 2011 में अफरीदी ने आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मारने में अमेरिकी सेना की मदद की थी. तब तो अफरीदी को करोड़ों रुपए इनाम मिलना तय हुआ था. लेकिन अब नौ साल बाद यही आदमी पाकिस्तान की एक जेल में कैद है, भूखे मरने की नौबत आ चुकी है. अफरीदी ने जेल में हंगर स्ट्राइक कर दी है. आमरण अनशन.