ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) IPL 2025 में पंजाब किंग्स के कोच हैं. उनकी लीडरशिप क्वालिटी से सभी वाकिफ हैं. हालिया मामला फिर उनकी इसी क्वालिटी को दर्शाता है. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद सभी ओवरसीज प्लेयर्स और स्टाफ्स अपने-अपने देश लौट रहे थे. इस दौरान रिकी पॉन्टिंग भी अपने देश लौट रहे थे. लेकिन सीजफायर की घोषणा के बाद वह अपनी फ्लाइट से उतर गए. साथ ही उन्होंंने PBKS के अन्य ओवरसीज प्लेयर्स को रुकने के लिए मोटिवेट कर लिया. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
IPL स्थगित होने के बाद फ्लाइट में चढ़ चुके थे पॉन्टिंग, ये बात पता चलते ही वापस उतर आए!
IPL स्थगित होने के बाद PBKS के कोच Ricky Ponting भारत से बाहर जा रहे थे. लेकिन बाद में ना सिर्फ वो उतर गए बल्कि उन्होंंने PBKS के अन्य ओवरसीज प्लेयर्स को रुकने के लिए मोटिवेट कर लिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, PBKS के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग स्वदेश के लिए उड़ान भरने वाले थे. लेकिन वह अंतिम समय में विमान से उतर गए. पॉन्टिंग दिल्ली में ही रुके. साथ ही सुनिश्चित किया कि PBKS के ओवरसीज प्लेयर्स 10 मई को स्वदेश नहीं लौटें. PBKS के CEO सतीश मेनन ने पूरे घटनाक्रम को लेकर बताया,
यह पॉन्टिंग का पर्सनालिटी दर्शाता है. केवल वही ऐसा कर सकते थे.
ये भी पढ़ें : 16 या 17 मई से शुरू हो सकता है IPL, 30 मई को फाइनल संभव
खौफ में थे ओवरसीज प्लेयर्सदरअसल, 8 मई को IPL का मैच रद्द होने के बाद PBKS के प्लेयर्स धर्मशाला से दिल्ली तक ट्रेन से लौटे. इस ग्रुप में कई ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स थे. इनमें मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस और जेवियर बार्टलेट शामिल थे. टीम के एक सूत्र ने बताया,
ओवरसीज प्लेयर्स को इस तरह की स्थिति की आदत नहीं है. इसलिए उनका चिंतित होना स्वाभाविक था. स्टोइनिस के नेतृत्व में वे सभी जल्द से जल्द निकलना चाहते थे. ऐसा होना स्वाभाविक भी था. लेकिन पॉन्टिंग ने उन्हें सीजफायर के बाद यहीं रहने के लिए मना लिया. जो शानदार है.
रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका के मार्को यानसेन ही भारत से जाने से वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. जो PBKS के स्टार्टिंग इलेवन का हिस्सा थे. लेकिन वह दुबई में हैं और थोड़ी ही दूरी पर हैं. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, 16 या 17 मई से IPL फिर से शुरू हो सकता है. BCCI ने इसकी रूपरेखा बना ली है. 11 मई देर रात तक IPL के बचे हुए मैच का शेड्यूल जारी किया जा सकता है. ऐसे में PBKS अच्छी स्थिति में है. क्योंकि उसके अधिकांश स्टार भारतीय और विदेशी खिलाड़ी पहले से ही देश में हैं.
वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल