The Lallantop
Logo

सज्जन लाल पुरोहित के किस्से, जो टीवी में विक्रम के साथ बेताल बने थे

बेताल बने सज्जन लाल ने मधुबाला के साथ हिट फिल्म दी थी.

राजा विक्रमादित्य. सच के झंडाबरदार. लिखने वालों ने उनको लेकर ऐसा घालमेल किया कि अब पता ही नहीं चलता कि खुद उनके बारे में क्या-क्या सच है और क्या-क्या मिथक? खैर, उनके ऊपर दो कथा ग्रंथ लिखे गए. खूब चर्चित हुए. सिंहासन द्वात्रिंशिका (सिंहासन बत्तीसी) और बेतालपञ्चविंशतिका (बेताल पचीसी). क्रमशः 32 और 25 कहानियों के संग्रह. इनमें से बेताल पचीसी, जो आज से 2500 साल पहले लिखी गई थी, के ऊपर एक सीरियल दूरदर्शन में आया. ‘सुपरहिट’ की किसी भी परिभाषा में फिट बैठने वाले इस सीरियल का नाम ‘विक्रम और बेताल’ था. ये आज से 35 साल पहले की बात है. 1985 की. रामानंद सागर के ‘रामायण’ और बीआर चोपड़ा के ‘महाभारत’ से भी पहले की. देखिए वीडियो.