एक स्टॉप पीछे छूट चुकी मंजिल का दु:ख तो होता है. बस ड्राइवर को कोसते हुए पूरा दिन गुजरता है. कभी-कभार आंख लग जाए तो ये ट्रेन भी यही करती है. बस-ट्रेन का समझ में आता है. कितनी ही दूर ले जाएगी. लेकिन प्लेन अगर ऐसा करे तो रिस्क ज्यादा है. संभव है कि आपकी आंख किसी दूसरे मुल्क में खुले. ऐसा हुआ भी है.
कराची की फ्लाइट ली थी, पहुंचने में देरी हुई तो पता चला सऊदी अरब आने ही वाला है
Pakistan के एक यात्री ने लाहौर से कराची के लिए फ्लाइट ली. लेकिन गलती से वह सऊदी अरब के Jeddah पहुंच गया. वो भी बिना किसी पासपोर्ट या वीजा के. लेकिन ये सब हुआ कैसे?

मामला पाकिस्तान का है. पाकिस्तानी मीडिया ARY की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहजैन नाम के एक शख्स ने लाहौर से कराची के लिए फ्लाइट ली थी. लेकिन गलती से वह सऊदी अरब के जेद्दाह पहुंच गया. वो भी बिना किसी पासपोर्ट या वीजा के. शाहजैन ने बताया कि क्रू को अपना टिकट दिखाने के बाद वे गलत प्लेन में चढ़ गए. आगे बताया,
टर्मिनल के गेट पर दो प्लेन खड़े थे और जब तक मुझे इस गलती का पता चला जब तक बहुत देर हो चुकी थी.
उन्होंने दावा किया कि उनके बोर्डिंग पास की जांच करने के बावजूद किसी भी क्रू मेंबर ने उन्हें इस गलती के बारे में नहीं बताया. दो घंटे बाद ही उन्हें एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है. शाहजैन ने कहा,
मैंने पूछा कि प्लेन अभी तक कराची क्यों नहीं पहुंचा? इससे क्रू में खलबली मच गई और फिर उन्होंने इस गलती के लिए मुझे ही दोषी ठहराया.
रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइन ने शाहजैन से कहा कि उनकी वापसी का इंतजाम करने में दो-तीन दिन लगेंगे. जिसके बाद शाहजैन ने एयरलाइन को कानूनी नोटिस भेजा है. जिसमें उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाया है और इस घटना के लिए मुआवजे की मांग की है. शाहजैन का कहना है कि एयरलाइन ने उनके बोर्डिंग पास को ढंग से चेक नहीं किया. और उसके बिना ही इंटरनेशनल फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति दे दी.
ये भी पढ़ें: 8 लाख की फ्लाइट टिकट 24 हजार में बुक, गलती जान एयरलाइंस वालों ने बाल नोच लिए होंगे!
एयरपोर्ट के एक सीनियर अधिकारी ने भी इस मामले में एयरलाइन की गलती मानी है. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा यात्री का जेद्दाह तक पहुंचना एयरलाइन की लापरवाही की वजह से हुआ. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अपील की है कि वे इस मामले में उचित कार्रवाई करें.
वीडियो: नाम बदल दिया, लेकिन लंदन वाली एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ नहीं पा रही