रूस (Russia) द्वारा हिरासत में लिए गए इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक आतंकी ने वीडियो पर यह स्वीकार किया है कि वो 'पैगंबर के अपमान' का बदला लेने के लिए भारत में धमाके करने की फिराक में था. रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB) की तरफ से जारी वीडियो में ये देखा जा सकता है कि आत्मघाती हमलावर भारत से बदला लेने की अपनी योजना बता रहा है. देखिए वीडियो.
रूस में पकड़ा गया ISIS का आतंकी, 'पैगंबर के अपमान' के बदले BJP के नेताओं को उड़ाने वाला था!
टेलीग्राम के जरिए आतंकी हमले का प्लान बनाया था.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement