The Lallantop
Logo

पंजाब, हरियाणा में दुश्मनी करवाने वाला सतलुज-यमुना लिंक नहर (SYL) विवाद क्या है?

पंजाब हरियाणा के साथ रावी और ब्यास नदियों का पानी साझा करने के लिए तैयार नहीं है.

सतलुज-यमुना लिंक नहर यानी SYL पर बैठक रही बेनतीजा. आज के अखबारों में ये खबर सुर्खियों में थी. खबर पढ़ी तो याद आया गुरू ये SYL तो पिछले साल जून में भी चर्चा में आया था. बैठक के लिए नहीं. सिद्धू मूसेवाला का गाना इसी नाम से रिलीज हुआ था. और ये गाना थोड़े ही समय में यूट्यूब से हटा भी दिया गया था. मतलब मामला बहुत ज्यादा गर्मा गर्मी वाला है. एकदम पुश्तैनी झगड़े टाइप. जैसे दो भाइयों में पिताजी की जमीन पर बंटवारे को लेकर झगड़ा अकसर हो जाता है. वैसे ही हरियाणा और पंजाब में पानी को लेकर झगड़ा चला आ रहा है. जिसमें ये SYL सबसे विवादित कीवर्ड है. तो आज के मास्टर क्लास में इसी सतलुज यमुना लिंक को समझेंगे.