योग गुरु रामदेव की संस्था ने लोगों को संन्यासी बनाने का विज्ञापन निकाला है. उद्देश्य है, युवाओं में ऋषियों जैसी प्रतिभा विकसित कर भारत को "विश्वगुरु" बनाने में मदद करना. पतंजलि 22 से 30 मार्च के बीच संन्यास महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है. 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर 100 लोगों को संन्यास दीक्षा दी जाएगी. यानी ये 100 लोग संन्यासी घोषित होंगे. पांच साल पहले, साल 2018 में भी रामदेव ने 92 पुरुष और महिलाओं को दीक्षा देकर संन्यासी घोषित किया था. पतंजलि के मुताबिक, इन सभी संन्यासियों को रामदेव ने ही प्रशिक्षित किया था. देखिए वीडियो.