The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट: सीजफायर के बीच पाकिस्तान के झूठ कौन खोल रहा है? रणवीर अलाहाबादिया क्यों वायरल?

Piers Morgan Uncensored में रणवीर अलाहबदिया और बरखा दत्त ने भारत का पक्ष रखा.

सोशल लिस्ट में आज बात पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे झूठ की. पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिन्दूर के बाद इतना झूठ फैलाया कि उसे समेटना मुश्किल हो रहा है. अब तो पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को उन्हीं के यूजर होने का दावा करते लोगों ने धुंआ धुआं कर दिया. कहा गया कि पाकिस्तान के पास कोई सैटेलाइट विज़ुअल नहीं है, 3rd क्लास PPT और उसमें भी ग्रामर की गलतियां भी हैं. साथ ही रणवीर अलाहबदिया भी ट्रेंड करते रहे. Piers Morgan Uncensored में Ranveer Allahbadia और Barkha Dutt गए जहां उन्होंने भारत का पक्ष रखा और पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री Hina Rabbani Khar और 'द पाकिस्तान एक्सपीरियंस' के Shehzad Ghias Shaikh को फैक्ट्स के आधार पर धोया.