The Lallantop

भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद भी रॉकेट पर सवार हैं Rafale और J-10 बनाने वाली कंपनियों के शेयर

Defense Stock Update: धीरे-धीरे पाकिस्तान के दावे गलत साबित हो रहे हैं क्योंकि उसकी ओर से कोई सबूत नहीं पेश किए जा रहे. वहीं दूसरी भारत लगातार अपने दावों के लिए पुख्ता सबूत दे रहा है. तनाव की स्थिति के मद्देनजर, डिफेंस स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं?

Advertisement
post-main-image
Dassault Aviation नाम की कंपनी Rafale फाइटर जेट बनाती है. (फाइल फोटो: एजेंसी)

Rafale फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी Dassault Aviation के शेयर में कई दिनों के बाद उछाल दर्ज किया गया. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कार्रवाई हुई. पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया कि उसने भारत की ओर से इस्तेमाल किए गए Rafale को निशाना बनाया. हालांकि इस बात पर अभी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन पाकिस्तान के इस दावे को कुछ वेस्टर्न मीडिया ने खूब बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया. इसके बाद से ही Dassault Aviation के शेयर गिर रहे थे.

Advertisement

14 मई की सुबह ये राफेल बनाने वाली कंपनी के शेयर 301.00 यूरो (€- यूरोपियन करेंसी) पर ट्रेड कर रहे हैं. Euronext Paris exchange के मुताबिक, पिछले दिन की तुलना में इसमें 0.40% का उछाल दर्ज किया गया. पिछले ट्रेडिंग सेशन में ये €299.80 पर बंद हुआ था.

Rafael Stock Update
14 मई की सुबह, 8 बजे के अपडेट.

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 7 से 8 मई की दरमियानी रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के तुरंत बाद, Dassault Aviation के स्टॉक में उछाल देखा गया. 8 मई को इसमें 1.75 प्रतिशत का उछाल आया और ये €325.8 पर बंद हुआ था. 

Advertisement

लेकिन 14 मई को छोड़ दें तो उससे पहले के पांच ट्रेडिंग सेशन्स में इसके स्टॉक 10 प्रतिशत से अधिक गिरे थे. 

भारत और फ्रांस ने हाल ही में एक अहम समझौता किया है. इसके तहत भारतीय नौसेना के लिए लगभग 63,000 करोड़  रुपये की लागत से Rafale फाइटर जेट के 26 नौसैनिक संस्करण खरीदे जाने हैं.

J-10 fighter jet बनाने वाली कंपनी Chengdu के अपडेट

इस बीच J-10 फाइटर जेट बनाने वाली चीनी कंपनी Chengdu Aircraft Corporation के स्टॉक की भी चर्चा है. पाकिस्तान ने दावा किया कि इस संघर्ष में उसने इसी जेट का इस्तेमाल किया था. इसके बाद 12 मई को इसके शेयर में 20 प्रतिशत तक का उछाल आया. पिछले सप्ताह की तुलना में इसमें 60 प्रतिशत का उछाल आया था. ये चाइनीज युआन (¥) 95.86 तक पहुंच गया था. 

Advertisement

14 मई की सुबह, Shenzhen Stock Exchange पर Chengdu के शेयर में पिछले दिन की तुलना में 1.31 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया. ये 89.90 ¥ पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, इसमें लगातार उतार-चढ़ाव हो रहे हैं.

J-10 Fighter Jet Defense Stock Update
14 मई की सुबह, 8 बजे के अपडेट. (सोर्स: CNBC)

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने माना, भारत के हमले में 11 सैनिकों की मौत, एयर फोर्स के बड़े अधिकारी की भी जान गई

एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं?

धीरे-धीरे पाकिस्तान के दावे झूठे साबित हो रहे हैं क्योंकि उसकी ओर से कोई सबूत नहीं पेश किए जा रहे. वहीं दूसरी तरफ भारत लगातार अपने दावों के लिए पुख्ता सबूत दे रहा है. तनाव की स्थिति के मद्देनजर, एक्सपर्ट्स ने डिफेंस स्टॉक में निवेश से पहले सावधानी बरतने की सलाह दी है.

(वित्तीय निवेश करने से पहले खुद का रिसर्च जरूर करें. इस आर्टिकल को शैक्षणिक उद्देश्य के लिए लिखा गया है.)

वीडियो: पाकिस्तान ने अपनी नेवी के एडिटेड वीडियोज़ दिखाए, ट्रोल होने लगे

Advertisement