The Lallantop
Logo

दो बार महावीर चक्र जीतने वाले कर्नल चेवांग रिंचेन, जिनके नाम के ब्रिज का उद्घाटन लद्दाख में हुआ है

जिन्हें पहला महावीर चक्र तो 17 साल की उम्र में ही मिल गया था.

Advertisement
  21 अक्टूबर, 2019. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सेनाध्यक्ष बिपिन रावत लद्दाख पहुंचे. वहां उन्होंने एक पुल का उद्घाटन किया. ये पुल श्योक नदी पर बना है. जो चीन की सीमा यानी ‘लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी)’ से 45 किलोमीटर की दूरी पर है. ये पुल चीनी सीमा से लगे दरबुक इलाके को दौलत बेग ओल्डी से जोड़ेगी. 4.5 मीटर चौड़ी ये पुल 70 टन तक के वाहनों का भार सहने में सक्षम है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement