The Lallantop
Logo

अमेरिकी संसद में PM नरेंद्र मोदी ने कमला हैरिस के बारे में क्या कहा?

अमेरिकी कांग्रेस के जोइंट सेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अमेरिका की नींव समान लोगों वाले राष्ट्र के दृष्टिकोण से प्रेरित थी. अपने पूरे इतिहास में, आपने दुनिया भर के लोगों को गले लगाया है.

अमेरिकी कांग्रेस के जोइंट सेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,

 “अमेरिका की नींव समान लोगों वाले राष्ट्र के दृष्टिकोण से प्रेरित थी. अपने पूरे इतिहास में, आपने दुनिया भर के लोगों को गले लगाया है. और, आपने उन्हें अमेरिकी सपने में बराबर का भागीदार बनाया है. यहां लाखों लोग हैं, जिनकी जड़ें भारत में हैं. उनमें से कुछ इस चैम्बर में शान से बैठते हैं. मेरे पीछे एक है, जिसने इतिहास रचा है! मुझे बताया गया है कि समोसा कॉकस अब सदन का स्वाद है.” 

देखें वीडियो.