Meta Gala 2025 में इस बार Kiara Advani पहुंची. वो मेट गाला में पहुंचने वाली बॉलीवुड की चौथी एक्ट्रेस बन गई हैं.न्यूयॉर्क के Metropolitan Museum of Art में हुए मेट गाला इवेंट में कियारा के आउटफिट को लेकर खूब चर्चा है. कियारा प्रेग्नेंट हैं और इसी बात को ध्यान में रखकर इंडियन डिज़ाइनर Gaurav Gupta ने उनका आउटफिट डिज़ाइन किया था. जो उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन फेज़ को दिखाता है. कियारा ने अपने इस लुक और मेट गाला में अपने डेब्यू पर बात की.
मेट गाला में पहुंची कियारा आडवाणी के आउटफिट के पीछे की कहानी जान लीजिए
Kiara Advani ने कहा, इस बार Meta Gala 2025 की थीम Tailored for You से कनेक्ट कर पा रही हैं.

कियारा, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ न्यूयॉर्क पहुंची हैं. मेट गाला में शामिल होने से पहले उन्होंने अपने लुक की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. हालांकि उससे उनका पूरा आउटफिट नहीं दिख रहा था.
मेट गाला में अपने लुक पर बात करते हुए कियारा ने कहा,
''अपनी लाइफ के इस स्टेज में मेट गाला में डेब्यू करना मेरे लिए, बतौर आर्टिस्ट और बतौर मां, दोनों ही तरह से बहुत स्पेशल है. जब मेरी स्टाइलिश Anaita ने गौरव गुप्ता को मेरे लिए डिज़ाइन करने के लिए अप्रोच किया, तो उन्होंने Bravehearts क्रिएट कर दिया. उनका विज़न मेरे इस ट्रांसफॉरमेशन फेज़ को बखूबी दिखाता है. इस साल मेट गाला की थीम Tailored for You (यानी व्यक्ति विशेष के लिए तैयार किए गए कपड़े) से मैं बहुत अच्छे से कनेक्ट कर पा रही हूं.''
कियारा ने कहा उनका ये आउटफिट अमेरिकी फैशन पत्रकार André Leon Talley को श्रद्धांजलि है. जिनका मेट गाला की इस थीम में बड़ा योगदान रहा है. ख़ैर, कियारा के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का गाउन पहना था. जिसमें दो गोल्डन हार्ट बने थे. एक मां के लिए और दूसरा बच्चे के लिए.
डिज़ाइन गौरव गुप्ता इससे पहले कई इंटरनेशनल सेलेब्स के लिए आउटफिट डिज़ाइन कर चुके हैं. इसमें Beyoncé, Mindy Kaling, Ashley Park, Kim Kardashian, Mariah Carey, Shakira, Katy Perry जैसे स्टार्स के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइन कर चुके हैं. इस बार भी कियारा के लिए बनाए उनके आउटफिट की खूब तारीफ हो रही है.
कियारा के साथ-साथ इस बार शाहरुख खान ने भी मेट गाला में अपना डेब्यू किया है. वो पहले बॉलीवुड मेल स्टार बन गए हैं जिन्होंने मेट गाला में डेब्यू किया है. शाहरुख ने डिज़ाइन सब्यसाची का डिज़ाइन किया हुआ आउटफिट पहना था. इनके अलावा दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा भी इस साल मेट गाला में पहुंचे. वहीं दो बार मेट गाला में आईं आलिया भट्ट ने इस बार इवेंट में हिस्सा नहीं लिया. दीपिका पादुकोण भी इस साल मेट गाला में नहीं दिखीं.
वीडियो: सिद्धार्थ मल्होत्रा की महिला फैन से ठगी, कियारा आडवाणी पर लगाया गंभीर आरोप