The Lallantop

'कायदे में रहो...' अमेरिका की ग्रीन कार्ड होल्डर्स को चेतावनी, फिर टेंशन में अप्रवासी

USA ने Green Card Holders को लेकर कड़ा रूख अख्तियार किया है. अब मामूली कानूनी विवादों में पड़ने पर भी उनकी नागरिकता छिनी जा सकती है. अमेरिका के इस कदम ने अप्रवासी भारतीयों की चिंता बढ़ा दी है.

post-main-image
अमेरिका ने ग्रीन कार्ड होल्डर्स को चेतावनी दी है. (एक्स)

हजारों भारतीयों (Indian immigrants) समेत दुनिया भर के ग्रीन कार्ड होल्डर (Green Card Holders) का भविष्य अमेरिका में अनिश्चित हो गया है. ट्रंप प्रशासन (Trump administration) ने इनके लिए चेतावनी जारी की है कि नियमों का पालन करें नहीं तो अपना परमानेंट रेज़िडेंस से हाथ धोने के लिए तैयार रहें.

यूनाइटेड स्टेट्स सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) ने हाल ही में एक एक्स पोस्ट में बताया कि यदि कोई विदेशी नागरिक कानून तोड़ता है तो ग्रीन कार्ड और वीजा रद्द कर दिए जाएंगे. यह मैसेज ट्रंप प्रशासन के 'कैच एंड रिवोक' पॉलिसी के तहत दिया जा रहा है. जिसमें ग्रीन कार्ड होल्डर पर व्यापक कार्रवाई की बात की गई है. एक्स पोस्ट में आगे बताया गया,

 अमेरिका आना और वीजा या ग्रीन कार्ड प्राप्त करना एक विशेषाधिकार है. हमारे कानूनों और मूल्यों का सम्मान किया जाना चाहिए. यदि आप हिंसा की वकालत करते हैं, आतंकवादी गतिविधि का समर्थन करते हैं या दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, तो आप अब अमेरिका में रहने के योग्य नहीं हैं.

USCIS ने एक और एक्स पोस्ट में जानकारी दी कि US इमिग्रेशन अथॉरिटी  वीजा और ग्रीन कार्ड होल्डर्स के डॉक्यूमेंट्स जारी होने के बाद भी उनकी समीक्षा के लिए डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के साथ मिलकर काम कर रहा है.  उन्होंने आगे बताया, 

यह सतर्कता अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने के लिए जरूरी है. कानून तोड़ने पर आप अपना ग्रीन कार्ड या वीजा विशेषाधिकार खो देंगे.

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इस नीति का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अब उनके देश की उदारता का दुरुपयोग करने का युग समाप्त हो गया है. अमेरिका के इस कदम ने लीगल अप्रवासियों की चिंता बढ़ा दी है. खास तौर पर भारतीय नागरिकों की, जिन्हें हरेक देश का ग्रीन कार्ड कोटा तय होने के चलते पहले से ही काफी इंतजार करना पड़ता है. कभी-कभी ये इंतजार 50 साल तक खिंच जाता है. जिन लोगों को वर्षों के इंतजार के बाद परमानेंट रेज़िडेंस मिला है, उन्हें डर सता रहा है कि मामूली कानूनी मुद्दों पर ये छिन सकता है.

ये भी पढ़ें - ट्रंप का ऐलान, अमेरिका से बाहर फिल्में बनाईं, तो लगेगा 100 परसेंट टैक्स

ग्रीन कार्ड क्या है?

अमेरिका में ग्रीन कार्ड एक सरकारी पहचान पत्र या दस्तावेज है. यह एक प्लास्टिक कार्ड होता है. आधिकारिक तौर पर इसे परमानेंट रेजिडेंट कार्ड (स्थायी निवासी कार्ड) के रूप में जाना जाता है. ग्रीन कार्ड दूसरे देश के नागरिक को अमेरिका में अनिश्चित काल तक स्थायी रूप से रहने और काम करने का अधिकार देता है. साथ ही यह कार्ड अमेरिकी नागरिकता का भी रास्ता खोलता है. यानी ग्रीन कार्ड होल्डर अमेरिकी नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

वीडियो: अमेरिका ने टैरिफ लगाया, पलटकर चीन ने भी ऐसा ही किया, अब नाराज हो गए डॉनल्ड ट्रंप