रविवार (23 मार्च, 2025) को एक अदालत ने औपचारिक रूप से इस्तांबुल के मेयर और President Recep Tayyip Erdogan के प्रमुख विरोधी को गिरफ्तार कर लिया. भ्रष्टाचार के आरोपों पर मुकदमे के नतीजे आने तक उन्हें जेल में रखने का आदेश दिया गया है. Mayor Ekrem İmamoglu को सप्ताह की शुरुआत में उनके आवास पर छापेमारी के बाद हिरासत में लिया गया था. क्या हो रहा है तुर्किए में, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.
Turkiye में Mayor Ekrem İmamoglu गिरफ्तार, तख्तापलट की आशंका
भ्रष्टाचार के आरोपों पर मुकदमे के नतीजे आने तक Mayor Ekrem İmamoglu को जेल में रखने का आदेश दिया गया है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement