‘दी लल्लनटॉप’ का नया शो, ‘मैटिनी शो’. मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम है लल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करते हैं. इसमें बात उन फिल्मों के डायरेक्टर, स्टार्स से होती है, जो चर्चा का विषय हैं. आज हम बात करेंगे ‘सोनी लिव’ पर रिलीज़ होने हुई सीरीज़ JL50 के स्टार्स और डायरेक्टर से. हमसे बातचीत करने के लिए मौज़ूद होंगे पीयूष मिश्र, पंकज कपूर व सीरीज़ के दो अन्य किरदार. JL50 एक ऐसे प्लेन की कहानी है, जो उड़ने के बाद लापता हो जाता है और फिर 35 साल बाद मिला है. लोग तो ये भी कह रहे हैं कि ‘JL50’ की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. इस इंटरव्यू में पूरी सीरीज़ पर विस्तार से बातचीत की गई है. देखिए वीडियो.
Advertisement