The Lallantop
Logo

अतीक अहमद ने मर्डर से पहले उमेश पाल को जेल से दी थी धमकी, नया खुलासा चौंका देगा!

24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड हुआ था.

जिस दिन उमेश पाल को मरवाऊंगा, नैशनल टीवी पर 15 दिनों तक खबर चलेगी. पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद ने यह बात साल 2018 में कही थी. फिर वो दिन भी आ गया जब इस वारदात को हकीकत की शक्ल दे दी गई. 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड हुआ था. इसके बाद से पुलिस की ओर से कई दावे किए गए हैं. मामले की पड़ताल कर रही टीमें हर एक कड़ी जोड़ने में जुटी हुई हैं. इस बीच एक पुरानी एफआईआर हाथ लगी है, जो अतीक के मंसूबों को बयान कर रही है.