भारत में अधिकतर घरों में सरसों का तेल खाने की चीजों में इस्तेमाल होता है. अगर आपके घर में भी होता है, तो कच्ची घानी सरसों के तेल का नाम ज़रूर सुना होगा. तेल बेचते वक्त इसे जोर देकर बेचा जाता है. मानो तेलों में सर्वोत्तम यही हो. कच्ची घानी तेल को ही Cold Pressed Oil भी कहते हैं. इन दिनों इस कच्ची घानी को लेकर लोग भड़के हुए हैं. वजह खुद कच्ची घानी नहीं है, बल्कि इसके नाम पर की जा रही मार्केटिंग है. देखें वीडियो.
सरसों के तेल के हर पैकेट पर लिखे रहने वाले 'कच्ची घानी' पर क्यों भड़के लोग?
कच्ची घानी तेल को ही Cold Pressed Oil भी कहते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement