The Lallantop

हमास ने तीन महीने बाद कबूला सच, कहा- 'हमारे गाजा मिलिट्री चीफ मोहम्मद सिनवार मारे गए'

कुछ महीने पहले Israel ने दावा किया था कि 13 मई को इजरायल ने एक एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें Mohammed Sinwar की मौत हो गई. अब हमास ने भी सिनवार की मौत की पुष्टि की है.

Advertisement
post-main-image
अक्टूबर 2024 में मोहम्मद सिनवार को हमास में बड़ी जिम्मेदारी मिली थी (फोटो: इंडिया टुडे)

हमास ने अपने गाजा मिलिट्री चीफ मोहम्मद सिनवार (Mohammed Sinwar Death) की मौत की पुष्टि की है. कुछ महीने पहले इजरायल ने दावा किया था कि 13 मई को इजरायल ने एक एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें सिनवार की मौत हो गई. अब करीब तीन महीने बाद हमास ने भी मोहम्मद सिनवार की मौत की पुष्टि की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हमास ने सिनवार की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन समूह के नेताओं के साथ उनकी तस्वीरें शेयर की गईं और उन्हें ‘शहीद’ बताया गया. मोहम्मद सिनवार और याह्या सिनवार की मौत के बाद हमास की सैन्य कमान की बागडोर इज़्ज़ अल-दीन अल-हद्दाद के हाथों में आ गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल ने 13 मई को साउथ गाजा के यूरोपियन हॉस्पिटल के नीचे एक अंडरग्राउंड कमांड परिसर पर हवाई हमला किया था. कहा गया कि मोहम्मद सिनवार यहीं छिपे हुए थे. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि इसी हमले में हमास की राफा ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद शबाना भी मारे गए. इसके बाद, बुधवार, 28 मई को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायली संसद ‘दी नेसेट’ में कहा, 

Advertisement

हमने मोहम्मद दीफ, याह्या सिनवार और मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया है.

मोहम्मद सिनवार लंबे समय से हमास की सैन्य शाखा का हिस्सा थे. उन्हें इसके सबसे सीनियर कमांडरों में से एक माना जाता था. याह्या की मौत के बाद वे रैंक में और ऊपर उठ गए और हमास के नेतृत्व में एक प्रमुख शख्स बन गए. दावा किया जाता है कि सिनवार युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर बातचीत में एक बड़ी अड़चन बन गए थे.

ये भी पढ़ें: कौन थे मोहम्मद सिनवार जिनकी मौत हुई तो खुशी जताने नेतन्याहू खुद सामने आए?

Advertisement

अक्टूबर 2024 में अपने भाई याह्या सिनवार की मौत के बाद मोहम्मद सिनवार ने गाजा के दक्षिण में सीनियर लीडरशिप में एंट्री ली. याह्या पर आरोप था कि उन्होंने ही 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमलों की साजिश रची थी. इसके बाद इजरायल ने गाजा में भारी एयर स्ट्राइक शुरू की. इजरायल ने हमास को पूरी तरह मिटाने की कसम खाई है. इस मकसद को पूरा करने में इजरायल याह्या की मौत को अहम पड़ाव मानता है.

युद्ध के दौरान इजरायल ने हमास के शीर्ष नेतृत्व को खत्म करने पर पूरा ध्यान लगाया. सिनवार भाइयों के अलावा इजरायल ने अलग-अलग मिशन में सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ और राजनीतिक नेता इस्माइल हानिया को भी मार दिया.

वीडियो: दुनियादारी: इजरायल के हमले में मारे गए मोहम्मद सिनवार की कहानी क्या है?

Advertisement