इज़रायल (Israel) और ग़ाज़ा पट्टी के बीच जंग छिड़ी हुई है. ग़ाज़ा (Gaza) के चरमपंथी समूह हमास ने इज़रायल पर 5,000 रॉकेट दागे. ज़मीन, पानी और हवा के रास्ते से देश की सीमा में घुसपैठ की. जवाब में इज़रायली सेना ने ग़ाज़ा के ख़िलाफ़ जंग का एलान कर दिया. हमास (Hamas) के ठिकानों को निशाना बनाया. दोनों तरफ़ भयानक अस्थिरता तारी है. रिहायशी इलाक़ों में भी बमबारी की ख़बरें आई हैं. देखें वीडियो.